TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

हेल्थ में कौन सा देश नंबर 1 है? Highest Health Index में भारत को मिला यह स्थान, जानिए क्या टॉप 100 में आया India?

Healthiest Country: दुनिया के सबसे स्वस्थ देशों में भारत किस स्थान पर है आप भी जान लीजिए. भारत की रैंकिंग देखकर चौंक सकते हैं आप.

स्वस्थ देशों की सूची में भारत को मिला यह स्थान.

Healthiest Country In The World: वर्ल्ड रैंकिंग में सबसे फिट देश की बात की जाए तो आपको क्या लगता है भारत का क्या स्थान होगा? फिट होने का मतलब है व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का बेहतर होना. किसी देश की जनता कितनी बीमार है, किन बीमारियों से जूझ रही है, रोगों के क्या आंकड़े हैं और हेल्थकेयर कैसा है यह सभी बातें उस देश का हेल्थ इंडेक्स (Health Index) में स्थान निर्धारित करती है. स्वस्थ देश का मतलब है वह देश जिसका हर नागरिक स्वस्थ हो, अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुक हो और बीमारियों से जान गंवाने की संख्या जहां कम हो. इन्हीं सब बातों को देखते हुए वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने एक सूची जारी की है जिसमें दुनिया के सबसे स्वस्थ देशों को रैंक किया गया है. इन देशों में स्वास्थ को प्राथमिकता दी जाती है और हर नागरिक का स्वास्थ अच्छा रहे इसके लिए वहां का हेल्थकेयर, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और सोशल प्रोग्राम आदि सुनिश्चित किए जाते हैं. यहां आपके लिए दुनिया के सबसे स्वस्थ्य 10 देशों की सूची दी जा रही है. साथ ही जानिए भारत (India) का इस सूची में क्या स्थान है.

हेल्थ इंडेक्स में सबसे स्वस्थ टॉप 10 देश कौन से हैं?

रैंकदेश स्कोर
1 सिंगापुर95.3
2जापान95.1
3दक्षिण कोरिया94.3
4ताइवान94.2
5इजरायल94.2
6नॉर्वे93.6
7आयलैंड93.5
8स्वीडन93.4
9स्विट्जरलैंड93.1
10नीदरलैंड्स92.8

भारत की क्या रैंकिंग है

---विज्ञापन---

दुनिया के सबसे स्वस्थ देशों में भारत 112वें स्थान पर है और भारत को 61.3 स्कोर मिला है. स्वास्थ्य के मामले में भारत के इतना पिछड़ा हुआ होने के कई कारण हो सकते हैं. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है, अस्पताल में कहीं डॉक्टर नहीं हैं तो कहीं बेड की कमी है, कहीं पर बेसिक साफ-सफाई मरीजों को नहीं मिलती तो कितनी ही ऐसी सड़के हैं जहां मीलों तक कोई टॉयलेट नहीं है. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं को पाने के लिए जेब भारी होना भी जरूरी है.

---विज्ञापन---

भारत में डायबिटीज, टीबी, हाई कॉलेस्ट्रोल, फैटी लिवर, कैंसर और फेफड़ों की बीमारियों के अनेक मरीज हैं. यही आंकड़े भारत का स्थान वर्ल्ड हेल्थ रैंकिग में 100 से भी ज्यादा होने की बड़ी वजह हैं.

यह भी पढ़ें - कपालभाति करने से कौन सा रोग ठीक होता है? बाबा रामदेव ने बताया Kapalbhati करने के क्या फायदे हैं


Topics:

---विज्ञापन---