Karvachauth 2022 Beauty Tips: करवाचौथ पर पार्लर जैसा ग्लो पाने के लिए फेस पर लगाएं मेथी दाना, हर कोई देखता रह जाएगा
Fenugreek Seeds Face Mask
Karvachauth 2022 Beauty Tips: हर कोई यंग और जवां त्वचा पाने की चाह रखता है। इसलिए इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस लेते हैं। लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स मंहगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं। जिनसे आपकी स्किन को हार्म हो सकता है।
ऐसे में आज हम आपके लिए मेथी दाना फेस मास्क बनाने और लगाने की विधि लेकर आए हैं। मेथी दाना में एंटी- फंगल, एंटी- इनफ्लेमेट्री और एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन में कसाव आता है और स्किन की चमक भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही इससे त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है, तो चलिए जानते हैं मेथी दाना फेस मास्क बनाने की विधि-
अभी पढ़ें – खीरा और आलू की मदद से करवाचौथ पर पाएं ग्लोइंग स्किन, ये रही इस्तेमाल की विधि
मेथी दाना फेस मास्क बनाने की सामाग्री-
- 4 चम्मच मेथी दाना (दरदरा पिसा हुआ)
- पानी 1 कप
मेथी दाना फेस मास्क बनाने की विधि-
- मेथी दाना फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले आप एक बाउल में मेथी दाना लें।
- फिर आप इसको पानी में भिगोकर थोड़ी देर तक अलग रख दें।
- इसके बाद आप मेथी दाना को मिक्सर जार डालकर दरदरा पीस लें।
- फिर आप इस मिक्चर को एक बाउल में निकालकर करीब 5 मिनट तक अलग रख दें।
- अब आपका मेथी दाना फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है।
अभी पढ़ें – करवाचौथ ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पर लगाएं अमरूद, ये रही इस्तेमाल की विधि
मेथी दाना फेस मास्क लगाने का तरीका-
- इस फेस मास्क को अपने फेस पर लगाने से पहले टिश्यू पेपर से साफ कर लें।
- फिर आप हल्के हाथों से इस मास्क को ब्रश की मदद से अच्छी तरह से लगा लें।
- इसके बाद आप इसको करीब 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा सुखाएं।
- फिर आप इसको हल्के हाथों से रगड़ते हुए चेहरे से हटा लें।
- इसके बाद आप अपने फेस को पानी से धोकर सॉफ्ट टॉवल से साफ कर लें।
- फिर आप अपने चेहरे पर स्किन टोनर जरूर लगा लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.