TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कौन है Bihar की वो बेटी जिसके पास है 5 सरकारी नौकरी, पढ़िए Tinu Sing की Success Story

Tinu Singh Success Story: टीनू बिहार के जमुई की रहने वाली हैं, अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इनकी कहानी जरूर पढ़नी चाहिए।  

टीनू सिंह ने 5 दिन हासिल किए 5 सरकारी ऑफर
Tinu Singh Success Story In Hindi: सपनों को पूरा करने का इरादा जब मजबूत होता है तो सफलता आपके कदम चूम कर ही रहती है। ये लाइन  बिहार की बेटी टीनू सिंह पर एक दम फिट बैठती है। टीनू का बचपन से एक ही सपना है कि उन्हें एक सरकारी अफसर बनना है। Tinu Singh ने अपनी कड़ी मेहनत से एक नहीं बल्कि पांच परीक्षाओं को क्वालीफाई कर इतिहास बना दिया है। बिहार की इस लड़की के पास 5 दिन में घर बैठे पांच जॉब्स के ऑफर आ गए है। भारत में सरकारी नौकरी पाना कोई (Tinu Singh Success Story) आसान काम नहीं है लेकिन टीनू ने ये कर दिखाया है। आइए जानते हैं बिहार की इस लड़की की कहानी। ये भी पढ़ें- Maldives छोड़िए! इन 6 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

5 दिन हासिल किए 5 सरकारी ऑफर

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें सबसे पहले 22 दिसंबर को डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ऑफर आया। इसके बाद 23 दिसंबर को Bihar Staff Selection Commission (BSSC) के Combined Graduate Level Examination (CGL) में Assistant Branch Officer (ASO) के पद पर चुन लिया गया। 25 दिसंबर को BPAC 6 से 8वीं तक के शिक्षक के पद पर चयनित हुई, वहीं 26 दिसंबर को BPSC 9वीं और 11वीं के शिक्षक के लिए चयन हुआ।

टीनू सिंह का परिवार

टीनू बिहार के जमुई की रहने वाली हैं। उनके पिता मुन्ना सिंह CRPF में Sub Inspector हैं। उनकी माता का नाम पिंकी सिंह है जो कि एक गृहणी हैं। इंटरव्यू के दौरान टीनू ने बताया था कि उनकी माता का सिलेक्शन सरकारी शिक्षक के लिए हो गया था, लेकिन किसी कारण की वजह से उनकी माता ने वहां ज्वाइन नहीं किया था।

IAS ऑफिसर बनना चाहती है टीनू

Tinu Singh को हाल ही में पांच सरकारी नौकरियों का ऑफर आया है जिसमें से उन्होने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की पोस्ट को (Tinu Singh Success Story) एक्सेप्ट कर लिया है। हालांकि अभी भी टीनू ने अपने सपने पर रोक नहीं लगाई है उनका अभी भी सपना एक IAS अफसर बनने ही है। वह अपने सपने को पूरा करने के लिए और मेहनत करेंगी और एक दिन IAS ऑफिसर जरूर बनेंगी। ये भी पढ़ें- सर्दियों की डाइट में लौंग कैसे आपकी मदद करती है? जानें इसके फायदे 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.