---विज्ञापन---

How To Make Hand Scrub: विंटर सीजन में हाथों की नमी को बरकरार रखेगा ये होममेड हैंड स्क्रब, ये रही बनाने की विधि

Hand Care Tips: विंटर सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में स्किन में ड्रायनेस की समस्या होने लग जाती है। इसलिए इस मौसम में स्किन को डीप मॉइस्चराइजर करने की आवश्यकता होती है। विंटर में सबसे ज्यादा आपके हाथ ड्राय हो जाते हैं क्योंकि आपको हाथों को बार-बार धोना और काम करना पड़ता है। […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 29, 2022 22:12
Share :
Hand Scrub
Hand Scrub

Hand Care Tips: विंटर सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में स्किन में ड्रायनेस की समस्या होने लग जाती है। इसलिए इस मौसम में स्किन को डीप मॉइस्चराइजर करने की आवश्यकता होती है। विंटर में सबसे ज्यादा आपके हाथ ड्राय हो जाते हैं क्योंकि आपको हाथों को बार-बार धोना और काम करना पड़ता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए होममेड हैंड स्क्रब बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये हैंड स्क्रब चीना, गुलाब जल और नींबू के रस की मदद से तैयार किया जाता है। चीनी में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण मौजूद होते हैं जाकि आपकी डेड स्किन को आसानी से हटाने में सक्षम होते हैं। वहीं गुलाब जल आपकी स्किन के नेचुरल पीएच लेवल को मेंटेन रखने में सहायक होता है, तो चलिए जानते हैं होममेड हैंड स्क्रब (How To Make Hand Scrub) बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि में इन सुंदर मेहंदी डिजाइन्स से बढ़ जाएगी आपके हाथों की खूबसूरती, जरूर करें ट्राई

हैंड स्क्रब बनाने की सामग्री-

  • चीनी 2 बड़े चम्मच
  • गुलाब जल 2 छोटे चम्मच
  • नींबू 1 छोटा चम्‍मच

हैंड स्क्रब बनाने की विधि- (How To Make Hand Scrub)

  • इसके लिए आप सबसे पहले चीनी मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें।
  • फिर आप एक बाउल में चीनी पाउडर डालें।
  • इसके बाद आप इसमें गुलाब जल और नींबू का रस डालें।
  • फिर आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपका होममेड हैंड स्क्रब बनकर तैयार है।

अभी पढ़ें Navratri 4th Day Recipes: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा को प्रसन्न करें पनीर मालपुआ का भोग लगाकर, ये रही आसान रेसिपी

---विज्ञापन---

हैंड स्क्रब लगाने का तरीका- (How To Apply Hand Scrub)

  • तैयार स्क्रब को आप अपने हाथों पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • फिर आप इसको करीब 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद आप अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें।
  • फिर आप अपने हाथों पर कोई हैंड क्रीम जरूर अप्लाई करें।
  • अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Sep 29, 2022 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें