Leftover Barfi Kulfi: गर्मियों में कुछ न कुछ ठंडा-ठंडा खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बर्फी मलाई कुल्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये कुल्फी स्वाद में लजीज होने के साथ-साथ बनाने में भी बेहद आसान होती है।
इसको आप तुरंत बनाकर मीठा खाने की क्रेविंग को शांत कर सकते हैं। बच्चे भी इसका भरपूर मजा लेंगे और बार-बार खाने की डिमांड भी करेंगे, तो चलिए जानते हैं बर्फी मलाई कुल्फी (Leftover Barfi Kulfi) बनाने की रेसिपी-
अभीपढ़ें– Beetroot Cutlet: पौष्टिकता से भरपूर होते हैं क्रिस्पी चुकन्दर कटलेट, नाश्ते के लिए मिनटों में करें तैयार