TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

चाय बनाने की ये 5 गलतियां आपको पड़ सकती है भारी! खुद देंगे आप कई बीमारियों को बुलावा

Tea Making Mistakes in Hindi: अगर आप भी एक चाय लवर हैं और घर पर हर दिन चाय बताने हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें!

क्या आप भी पीते हैं चाय?
Tea Making Mistakes in Hindi: भारत में सर्दियों के दौरान मसाला चाय सिर्फ एक गर्म ड्रिंक ही नहीं है बल्कि ज्यादातर भारतीयों के लिए यह एक इमोशन है, लेकिन कभी आपने सोचा है जिस चाय को आप रोजाना बनाकर पी रहे हैं उसे बनाने में आप कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं? क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती चाय के साथ जुड़े इस इमोशन को चुटकियों में खत्म कर सकती है। आइए हम आपको घर पर मसाला चाय बनाते समय किन गलतियों से बचना चाहिए उसके बारे में बताते हैं।

गलत चाय पत्ती का यूज

चाय बनाने के लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी वाली चाय पत्ती या टी बैग का यूज करें। कई चाय की पत्ती ऐसी होती हैं, जिसमें बिल्कुल खुशबू नहीं आती उनका यूज बिल्कुल न करें। ये भी पढ़ें- Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स

ज्यादा उबालना

चाय को अधिक उबालने से वह कड़वी और अधिक काली बन सकती है। इसलिए, (Tea Making Mistakes) चाय की पत्ती, मसाले और दूध डालने के बाद धीरे से उबालना एक सही तरीका है।

गलत दूध का यूज

ध्यान रखें कि आप कच्चे दूध के बजाय उबले हुए दूध का यूज करें। साथ ही दूध और पानी की मात्रा समान होनी चाहिए। बहुत अधिक दूध चाय की पत्तियों और मसालों के स्वाद को कम कर सकता है, जबकि कम दूध से एक कड़क चाय बन सकती है।

शुगर डालने का सही समय

चाय बनाते समय शुगर का यूज आखिरी में करें। यह चाय के (Tea Making Mistakes) नेचुरल कलर को बनाए रखने में मदद करता है। यदि आप शुरुआत में चीनी मिलाते हैं, तो इससे चाय का रंग गहरा हो सकता है। ये भी पढ़ें- Maldives छोड़िए! इन 4 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

पत्तियों को न निचोड़ें

चाय को छानने के लिए हमेशा एक छलनी का यूज करें और कभी भी चाय की पत्तियों को न निचोड़ें, क्योंकि ऐसा करने से भी चाय कड़वी हो सकती है। मसाला चाय को कभी भी दोबारा गर्म न करें, क्योंकि (Tea Making Mistakes) इससे चाय का टेस्ट कड़वा हो सकता है। इसके अलावा, स्वास्थ्य के लिए दोबारा गर्म की गई चाय पीने से पेट खराब, दस्त, ऐंठन, मतली, सूजन और कई अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।


Topics: