TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Summer Destination: पहाड़ों और झीलों के बीच इस गर्मी करें छुट्टियों की छुट्टी, होगी बेहद सस्ती ट्रिप

Summer Destination: गर्मियों ने दस्तक दे दी है। स्कूलों की भी कुछ समय बाद छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में हम आपके लिए सस्ते बजट में गर्मी की छुट्टियों (Summer Destination) को बिताने वाला प्लान लेकर आए हैं। पहाड़ों समेत अन्य महंगे पिकनिक स्पॉट पर जाने के लिए काफी मोटी रकम का इंतजाम करना पड़ता […]

Summer Destination: गर्मियों ने दस्तक दे दी है। स्कूलों की भी कुछ समय बाद छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में हम आपके लिए सस्ते बजट में गर्मी की छुट्टियों (Summer Destination) को बिताने वाला प्लान लेकर आए हैं। पहाड़ों समेत अन्य महंगे पिकनिक स्पॉट पर जाने के लिए काफी मोटी रकम का इंतजाम करना पड़ता है, लेकिन हम आपके लिए ऐसी जगह लेकर आए हैं, जो आपके बजट में होगी और प्रकृति के पास भी होगी। जी हां... हम बात कर रहे हैं देश में वाइल्डलाइफ सेंचुरी की।

National Chambal Sanctuary (उत्तर प्रदेश-राजस्थान)

चंबल सफारी को नेशनल चंबल सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है। यह उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा में फैली है। यहां जाने के लिए आप या तो राजस्थान या फिर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से जा सकते हैं। दिल्ली से जाने पर आपको यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए आगरा और फिर आगरा से चंबल पहुंचना होगा। और पढ़िए –Summer Drink Recipe: मेहमानों के लिए तैयार करें मसाला जीरा ड्रिंक रेसिपी, जानें विधि यहां आपको घड़ियाल, गंगा डॉल्फिन और कछुओं की एक खास प्रजाति देखने को मिलेगी। इसके अलावा यहां काफी संख्या में प्रवासी पक्षी भी आते हैं। यहां घूमने के लिए 1800 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्चा आता है। इसके अलावा यहां आपको दो से पांच हजार रुपये तक में होटल भी मिल जाएगा।

Manas National Park, असम

असम में फैला यह नेशनल पार्क अपने आप में खास है। आकर्षक वन्य क्षेत्र के अलावा यहां कई ऐसे जीव पाए जाते हैं जो या तो सिर्फ यहीं रहते हैं, या फिर विलुप्त होने के कगार पर हैं। रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि यह नेशनल पार्क यूनेस्को प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थल है। यहां दुर्लभ भारतीय गेंडा, गोल्डन लंगूर, पिग्मी हॉग जैसे वन्य जीव पाए जाते हैं, जो विलुप्त होने के कगार पर है। बताया जाता है कि यहां आप 2 से 3 हजार रुपये में स्टे कर सकते हैं। यात्रियों के रुकने की व्यवस्था पार्क के अंदर और बाहर भी है। और पढ़िए – Quinoa Cutlet: करना है वजन कम? क्विनोआ की ये रेसिपी है मदगगार, जानिए बनाने की विधि

Coringa Wildlife Sanctuary, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में स्थित कोरिंगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को भारत में पक्षियों का स्वर्ग भी कहा जाता है। यह स्थान अलग प्रकार के वन्य जीवों के लिए प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि यहां ऊदबिलाव, गीदड़, मधली पकड़ने वाली बिल्ली और मगरमच्छ काफी संख्या में पाए जाते हैं। यहां पैदल या फिर जीप से सेंचुरी का आनंद ले सकते हैं। कहा जाता है कि यहां 1 हजार से 15 सौ रुपये तक में एक दिन का स्टे कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां नाव की भी सवारी कर सकते हैं।

Gulf of Mannar Marine National Park, तमिलनाडु

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बेहद सुंदर और आकर्षक पार्क है। बताया गया है कि 21 टापू और तीन अलग-अलग कोस्टल इकोसिस्टम हैं। यहां काफी संख्या में ऐसे पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो दुनिया में कहीं भी नहीं पाए जाते हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां 42 सौ से ज्यादा पौधों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं। यहां आप जीभर कर नौका बिहार का आनंद ले सकते हैं। यहां एक दिन के लिए होटल का खर्चा 3 से 5 हजार रुपये के बीच है।

Kumbhalgarh Wildlife Sanctuary, मध्य प्रदेश

वैसे तो पूरा मध्यप्रदेश ही हरा भरा है। यहां के कुंभलगढ़ में 550 एकड़ से ज्यादा फैली कुंभलगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी अपने आप में काफी खास है। इतना ही नहीं यहां कुंभलगढ़ किला भी है, जिसके लिए दावा किया जाता है कि इसकी दीवार चीन के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यहां आपको भारतीय प्रजातियों के कई ऐसे जीव देखने को मिलेंगे जो आपने कभी नहीं देखे होंगे। यहां भी बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी रहने के लिए आते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक छह लोगों का ग्रुप 25 सौ रुपये में सेंचुरी का लुत्फ उठा सकता है। यहां भी करीब 2 से 4 हजार रुपये में होटल मिल जाता है।

Jim Corbett National Park, उत्तराखंड

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर के पास स्थित जिम कार्बेट पार्क दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों की पहली पसंद है। बताया जाता है कि इस पार्क का नाम पहले हैली नेशनल पार्क था, फिर 1957 में इसका नाम महान पर्यावरणविद जिम कार्बेट के नाम पर रखा गया। यह पार्क 521 वर्गमीटर में फैला हुआ है। यहां करीब 500 प्रजातियों के पेड़-पौधे, वन्य जीव पाए जाते हैं। इनके अलावा हाथी, चीता जैसे खतरनाक जानवर भी रहते हैं। यह दिल्ली से करीब 255 किमी की दूरी पर है। यहां जाने वाले लोगों को रामनगर में स्टे करना होता है। यहां 2 से 5 हजार रुपये तक में होटल मिल जाता है। और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.