Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कब हुई थी Smriti Mandhana और Palash Muchhal की पहली मुलाकात, किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है दोनों की लव स्टोरी

Smriti Mandhana And Palash Muchhal News: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो गई है. दोनों लगभग 6 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. यहां जानिए किस तरह हुई थी दोनों की पहली मुलाकात.

Smriti Mandhana's Wedding Postponed​: पलाश और स्मृति की 23 नवंबर को होने वाली थी शादी.

Smriti Mandhana Palash Muchhal: महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना की कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी होने वाली थी. पलाश सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं. इन दोनों की शादी फैंस के बीच खासा चर्चा का विषय बनी हुई है. स्मृति के वर्ल्ड कप की जीत के बाद से ही पलाश और स्मृति के रिलेशनशिप (Palash Smriti Relationship) को फैंस खूब पसंद करने लगे थे. दोनों के वायरल होने वाले वीडियो और फोटोज को भी फैंस का खूब प्यार मिला था. फिर दोनों की शादी तय हुई तो हर तरफ इसी शादी की बात होने लगी. यहां पढ़िए पलाश और स्मृति की लव स्टोरी.

कब हुई थी पलाश और स्मृति की पहली मुलाकात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी. दोनों की प्रेम कहानी (Love Story) भी इसी साल शुरू हो गई थी. दोनों एकदूसरे के क्रिएटिव सर्कल में मिले थे यानी दोनों के म्यूचल फ्रेंड्स थे जिस चलते पलाश और स्मृति की भी मुलाकात हुई थी. दोनों पहले एकदूसरे के दोस्त बने और उसके बाद धीरे-धीरे एकदूसरे के प्यार में गिरने लगे.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana की इन सहेलियों ने भी हटाई स्मृति-पलाश की शादी की तस्वीरें, Palash Muchhal ने क्या सचमुच दिया है स्मृति को धोखा?

कुछ सालों तक रिलेशनशिप नहीं किया जगजाहिर

पलाश और स्मृति ने अपने रिलेशनशिप को कई सालों तक लो प्रोफाइल ही रखा. फिर दोनों एकदूसरे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे. कभी स्मृति की फीड पर पलाश नजर आते तो कभी पलाश को स्मृति के मैचेस में स्पॉट किया जाता था.

साल 2024 में रिलेशनशिप पर लगाई मुहर

साल 2024 वो साल था जब स्मृति और पलाश ने एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में होने की बात पर मुहर लगाई थी. यह दोनों की पांचवी सालगिरह थी जिसपर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया गया था कि पलाश और स्मृति प्यार में हैं.

वर्ल्ड कप की जीत पर दिखी मोहब्बत

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पलाश भी पहुंचे थे जहां स्मृति जीत के बाद पलाश से गले लगते नजर आई थीं. दोनों की मोहब्बत को सभी ने सर-आंखों रखा और कपल गोल्स के रूप में स्मृति और पलाश को देखा गया.

स्मृति ने शेयर की सगाई की खबर

स्मृति ने अपनी टीममेट्स और सहेलियों के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे झूमतीं और गाती हुई नजर आई थीं. स्मृति ने सभी को अपनी उंगली में पहनी अंगूठी दिखाई और लोगों ने शुभकामनाएं भेजना शुरू कर दिया.

पलाश ने इस तरह किया था स्मृति को प्रपोज

पलाश ने स्मृति को नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में प्रपोज किया था. पलाश ने इस रील को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया था. हालांकि अब यह वीडियो स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया है.

शादी की तैयारियां और खुशियों की सौगात

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी (Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding) 23 नवंबर को होने वाली थी. शादी से पहले हल्दी और संगीत का वीडियो पर खूब वायरल हो रही थीं. इन वीडियोज में पलाश और स्मृति एक-दूसरे के साथ झूमते हुए नजर आ रहे थे. वहीं, पलाश की बहन पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने भी संगीत की फोटोज सभी से शेयर की थीं.

चार दिन की होकर रह गईं खुशियां

पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर से पोस्टपोन कर दी गई. शादी ना होने की वजह बताई गई स्मृति के पिता की बिगड़ी तबीयत और अस्पताल में भर्ती होना. वहीं, पलक मुच्छल ने अपने अकाउंट से स्टोरी शेयर करके बताया कि पलाश की तबीयत ठीक नहीं है और उनके परिवार को इस सेंसिटिव समय पर प्राइवेसी की जरूरत है.

उड़ने लगीं चीटिंग की अफवाह

सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें यूजर्स का दावा है कि पलाश ने शादी से एक रात पहले स्मृति पर कोरियोग्राफर के साथ चीट किया है. पलाश की चीटिंग (Palash Muchhal Cheating) के बाद पलाश और स्मृति के पिता की लड़ाई हुई जिसके बाद पलाश शादी छोड़कर भाग गए और इसीलिए पलाश और स्मृति की शादी नहीं हो पाई. कई एक्स यूजर्स ऐसे भी चैट्स शेयर कर रहे हैं जिनमें पलाश मुच्छल दूसरी लड़की से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. अभी इन खबरों पर किसी तरह की मुहर नहीं लगी है, लेकिन अफवाहों की मानें तो स्मृति और पलाश की शादी टूटने की वजह पलाश का स्मृति को धोखा देना है.


Topics:

---विज्ञापन---