Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Skin care TIPS: संतरे के छिलके का ये नुस्खा देता है मनचाहा निखार, दूर होती हैं बड़ी समस्याएं

Skin care TIPS: संतरा एक ऐसा फल है जो सेहत को कई बीमारियों से बचाने के साथ स्किन का भी खास ख्याल रखता है। संतरा का जूस स्किन पर निखार लौटाता है, जबकि इसके छिलके चेहरे पर होने वाली कई समस्याओं से आपको निजात दिला सकता है। संतरे के पोषक तत्व स्किन के लिए बेहतर […]

Skin care TIPS Orange face pack is cure for many problems
Skin care TIPS: संतरा एक ऐसा फल है जो सेहत को कई बीमारियों से बचाने के साथ स्किन का भी खास ख्याल रखता है। संतरा का जूस स्किन पर निखार लौटाता है, जबकि इसके छिलके चेहरे पर होने वाली कई समस्याओं से आपको निजात दिला सकता है। संतरे के पोषक तत्व स्किन के लिए बेहतर माने जाते हैं, जो दाग-धब्बों से राहत दिलाने के साथ रंगत भी बदल सकते हैं। और पढ़िए –Poha Recipe: स्वाद के साथ सेहत भी! ट्राई करें ये पोहा रेसिपी, जानें विधि संतरे में कई पोषक तत्व होते हैं। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी, पोटैशियम, विटामिन बी कांपलेक्स, फास्फोरस, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो संतरे को हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बनाते हैं। आइए नीचे जानते हैं कि चेहरे पर संतरा से क्या-क्या फायदे मिलते हैं। इसका यूज आप कैसे कर सकते हैं।

1. संतरे का छिलका बदलेगा चेहरे की रंगत

  • सबसे पहले संतरे के छिलको को धूप में सुखा लें।
  • फिर उसे मिक्सी में अच्छी तरह से बारीक पीस लें।
  • फिर इस पाउडर को हवाबंद डिब्बे में रख लें।
  • अब इस पाउडर में कुछ बूंद गिलाब जल मिलाएं।
  • फिर इसमें जरूरत के अनुसार दूध मिलाना है।
  • इससे तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाना है।
  • पूरी तरह सूखने के बाद कॉटन से उसे साफ करें।
  • हफ्ते में 2 बार संतरे के छिलके का यूज नुस्खा आजमाएं।
  • यह नुस्खा चेहरे का खोया हुआ निखार वापस ला सकता है।

2. ग्लोइंग स्किन के लिए संतरे का फेस मास्क

  • सबसे पहले 1 कटोरी में संतरे का गूदा निकालें।
  • अब उसमें चंदन पाउडर, 2 चम्मच गुलाब जल डालें।
  • फिर 2-3 बूंद नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इस तरह आपका फेस मास्क तैयार हो जाएगा।
  • फिर इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 2 बार इसका यूज कर सकते हैं।
  • यह नुस्खा ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बे हटाता है।

स्किन के लिए फायदेमंद संतरे का जूस

अगर आप चेहरे पर फेस पैक अप्लाई नहीं करना चाहते तो डाइट में संतरे का जूस शामिल कर लें। यह चेहरे के ब्लैकहेड्स दूर करने में मदद करता है। आप सुबह खाली पेट प्रतिदिन संतरे के जूस पीएं। इसके अलावा संतरे के जूस को चेहरे पर रुई से लगाएं। फिर 10 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से भी चेहरे का निखार वापस लौट सकता है। और पढ़िए –Pigmentation treatment: झाइयों की छुट्टी कर देगा 1 कपूर का ये नुस्खा…खिला-खिला दिखने लगेगा फेस Disclaimer: हमारा लेख केवल पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---