Skin Care Tips: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी स्किन हेल्थ को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। वैसे तो आज के समय में ज्यादातर लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन भूमि पेडनेकर नेचुरल तरीके से ही अपनी स्किन को हेल्दी रखना पसंद करती हैं। वह मुल्तानी मिट्टी को अपने सेल्फ केयर संडे का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं। अपनी चमकदार त्वचा और नेचुरल सुंदरता के लिए मशहूर भूमि पेडनेकर ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी स्किनकेयर रुटीन की झलक दिखाई है। पोस्ट में, अभिनेत्री मुल्तानी मिट्टी से बने होममेड फेस मास्क में गुलाब पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे?
मुल्तानी मिट्टी आयुर्वेदिक घरेलू उपाय है, जो त्वचा को साफ करने और पोर्स को हेल्दी बनाने में मदद करती है।बता दें कि मुल्तानी मिट्टी एक खनिज भरपूर होती है, जो अपने ठंडक देने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। इसे एक नेचुरल क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ये आपकी स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करती है। इसके साथ ही मुंहासों से लड़ने, त्वचा की रंगत को बैलेंस और चमकदार बनाने और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है।
मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेस मास्क
1. भूमि इस फेस मास्क को बनाने के लिए थोड़ी मुल्तानी मिट्टी को पानी में मिलाती हैं, जो सबके आसान तरीका है।
2. इसके बाद जब जब यह अच्छी तरह से मिल जाए और सामान्य गाढ़ापन आ जाए, तो आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
3. साथ ही आप इसमें बादाम का दूध, गुलाब जल या नारियल पानी भी मिला सकते हैं।
4. वैसे तो ये स्किन केयर के लिए काफी हेल्दी है, लेकिन आपको त्वचा समस्या या एलर्जी से बचने के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Walking Benefits: क्या है वॉक करने का सही तरीका? जानें एक्सपर्ट की रायDisclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।