---विज्ञापन---

Saunf Sharbat Recipe: गर्मी में राहत देगा ये ठंडा सौंफा का शरबत, जानें रेसिपी

Saunf Sharbat Recipe: गर्मी का मौसम है और ऐसे में ठंडा-ठंडा खाने और पीने का बहुत मन होता है।चिलचिलाती गर्मियों में तो सादे पानी से काम भी नहीं चलता है और ना ही ये पीने में अच्छा लगता है। ऐसे में क्या करें? तो आपको इसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 28, 2023 07:51
Share :
variyali sharbat powder, variyali sharbat powder recipe, saunf ka sharbat benefits, variyali sharbat benefits, sharbat premix recipe, fennel seeds,

Saunf Sharbat Recipe: गर्मी का मौसम है और ऐसे में ठंडा-ठंडा खाने और पीने का बहुत मन होता है।चिलचिलाती गर्मियों में तो सादे पानी से काम भी नहीं चलता है और ना ही ये पीने में अच्छा लगता है। ऐसे में क्या करें? तो आपको इसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे छुटकारा पाने के उपाय अपनाने चाहिए।

जी हां, गर्मी से खुद को बचाए रखने को शरीर को ठंडा रखने के लिए जूस का सेवन सही है। आप चाहें तो पानी की जगह शरबत का भी सेवन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि महंगे-महंगे फल या सब्जियों की जरूरत हो आप घर के मसालों से भी शरबत बना सकते हैं। आज हम आपके लिए सौंफ शरबत की रेसपी लेकर आए हैं, जिसे बनाना बेहद आसान है। आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

Saunf Sharbat Recipe Ingredients in Hindi

  • 1/2 कप सौंफ
  • 2 टी स्पून नींबू
  • 3 या 4 पुदीना के पत्ते
  • काला नमक (स्वादानुसार)
  • आइस क्यूब
  • चीनी (स्वादानुसार)

Saunf Sharbat Recipe in Hindi

  1. सबसे पहले सौंफ लें और उसे अच्छी तरह से साफ करने के बाद धो लें।
  2. अब सौंफ को पानी में 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
  3. इसके बाद पानी से बाहर निकालकर इसे मिक्सी में डालें।
  4. मिक्सी में डालने के बाद इसमें चीनी, पुदीना के पत्ते, काला नमक और पानी डालें।
  5. अब सभी चीजों को मिक्सी में पीस लें और पेस्ट को बर्तन में निकाल लें।
  6. इसमें जरूरतानुसार पानी मिलाएं और ऊपर से नींबू का रास भी डाल दें।
  7. इसमें आइस क्यूब डालें और फिर सौंफ का शरबत बनकर तैयार हो गया है।
  8. आप इसे अपने स्टाइल से सजाकर भी सर्व कर सकते हैं।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 28, 2023 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें