How To Make Rice Papdi: इस साल छठ पूजा की शुरूआत 30 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसे में अगर आप छठ पूजा पर कुछ नमकीन बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए राइस पापड़ी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद चटपटा और क्रिस्पी होता है। शाम की गर्मागर्म चाय के साथ राइस पापड़ी बहुत लजीज लगती है। इसको आप फेस्टिव सीजन में घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं राइस पापड़ी बनाने की रेसिपी-
अभीपढ़ें–Ghee Benefits For Skin: सर्दियों में देसी घी से करें शरीर की मसाज, स्किन बनी रहेगी कोमल और चमकदार