---विज्ञापन---

Rose Day Wishes: रोज डे पर यूं दिखाएं अपना प्यार, भेजें ऐसे रोमांटिक SMS

Rose Day Wishes: प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू है। इस दौरान पार्टनर्स एक दूसरे को स्पेशल फील करवाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। इस वीक की शुरू महक के साथ यानी फुलों के साथ होती है। अपने दिल का हाल बताना हो या किसी को स्पेशल फील करवाना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 8, 2023 12:01
Share :
Rose Day Wishes, Rose Day Wish

Rose Day Wishes: प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू है। इस दौरान पार्टनर्स एक दूसरे को स्पेशल फील करवाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। इस वीक की शुरू महक के साथ यानी फुलों के साथ होती है। अपने दिल का हाल बताना हो या किसी को स्पेशल फील करवाना हो तो गुलाब से बेहतर कुछ नहीं माना जाता है।

इस रोज डे पर आप अपने पार्टनर को गुलाब कुछ रोमांटिक अंदाज (Rose Day Romantic Wishes) के साथ दे सकते हैं। उन्हें रोज डे की शुभकामना रोमांटिक मैसेज (Rose Day Romantic Message) भेजकर दे सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ शायरियां लेकर आए हैं जो यकीनन आपके पार्टनर के दिल आपके लिए खास जगह बनाने का काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन शायरियों से आप अपने पार्टर को रोज डे वीश (Rose Day Wishes in Hindi) कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Matar Pulao Recipe: नाश्ते में बनाए स्वाद से भरा मटर पुलाव, जानें आसान रेसिपी

1. पगली तू गुलाब के फूल जैसी है, जिसे में तोड़ भी नहीं सकता और छोड़ भी नहीं सकता।। हैप्पी रोज डे।

---विज्ञापन---

2. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं, क्या प्यारा सा उपहार दूं, कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं। हैप्पी रोज डे।

3. गुलाब जैसी हो गुलाब लगती हो हल्का सा भी मुस्करा लो तो लाजवाब लगती हो। हैप्पी रोज डे।।

4. बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कमबख़्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया। हैप्पी रोज डे।।

और पढ़िए –Ajwain Paratha Recipe: ऐसे बनाए अजवाइन का हेल्दी और टेस्टी पराठा, खाने वाले पूछेंगे बनाने का तरीका

5. आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे, हम आपके पास चाहे रहे ना रहे आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे। हैप्पी रोज डे।।

इन संदेशों को भेजकर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश कर सकते हैं। इस रोज डे पर पार्टनर को इन सभी सदस्यों से खुश करें और उन्हें स्पेशल फील कर वा सकते हैं। आप चाहें तो इन शायरियों को पढ़कर भी अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 06, 2023 02:33 PM
संबंधित खबरें