---विज्ञापन---

अगर आप पीते है RO का पानी तो हो जाएं सावधान! हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

RO Water Side Effects: आजकल बदलते लाइफस्टाइल हमारे शरीर में तरह-तरह की समस्या हो रही है। इससे बचने के लिए आज हम घरों में आरओ लगाना जरूरी समझने लगा है। कहने को तो यह पानी की सफाई कर हमें बीमारी से बचाने का काम करता है। वहीं कुछ लोग तरह-तरह के बोतल वाले मिनरल का […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 4, 2023 13:26
Share :
RO Water Side Effects, ro water tds level, ro water disadvantages, Ro Water Purifier, Disadvantages of drinking RO water, tds in water
RO Water Side Effects, ro water tds level, ro water disadvantages, Ro Water Purifier, Disadvantages of drinking RO water, tds in water

RO Water Side Effects: आजकल बदलते लाइफस्टाइल हमारे शरीर में तरह-तरह की समस्या हो रही है। इससे बचने के लिए आज हम घरों में आरओ लगाना जरूरी समझने लगा है। कहने को तो यह पानी की सफाई कर हमें बीमारी से बचाने का काम करता है। वहीं कुछ लोग तरह-तरह के बोतल वाले मिनरल का पानी पीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पानी से भी कई बीमारियों का खतरा है। आज हमको बताते हैं बोतल या RO का पानी किस तरह हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक साबित होता हैं।

RO के पानी से होने वाली बीमारियां (RO Water TDS Level)

स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार आरओ का पानी लगातार लंबे समय तक पीने से आपके स्वास्थ्य पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। इसके लगातार सेवन से आपको हृदय संबंधी बीमारियां, शुगर लेवल बढ़ जाता हैं, ब्लड लेवल भी काम होता हैं। इससे थकान महसूस होती हैं। दिनभर आपका सर दर्द रहता हैं, मानसिक कमजोरी और मांसपेशियों में ऐंठन या सिरदर्द, आयरन की कमी जैसे रोग हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

Filtered water vs Boiled water, which is better? | The Times of India

जानें RO के पानी के नुकसान (RO Water Disadvantages)

आरओ के पानी में फिल्टर करने से मौजूद मिनरल्स और अन्य जरूरी तत्व नष्ट हो जाते हैं। लंबे समय तक बोतलबंद आरओ का पानी पीना हानिकारक हो सकता है, लेकिन सामान्य आरओ का पानी पीने से शरीर को ना तो कोई फायदा मिलता है और ना ही कोई नुकसान। आरओ से पानी फिल्टर करते समय TDS Level 70 से 150 के बीच होना ज्यादा सुरक्षित होता है।

---विज्ञापन---

हमारे बुजुर्ग हमेशा से नल का पानी पीते आए हैं और देखा जाए तो उस समय इतनी बीमारियां नहीं होती थी। कई लोगों का मानना है कि आरओ का पानी से ज्यादा सुरक्षित नल का पानी होता है। आरओ का पानी रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर प्यूरीफायर द्वारा फिल्टर किया जाता है।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 04, 2023 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें