Real vs Fake Diamond: 90% लोग नहीं जान पाते असली और नकली हीरे में अंतर! ऐसे करें पहचान
Real vs Fake Diamond
Real vs Fake Diamond: बाजार में नकली मिलावटी सामान की खरीद-बिक्री होना आम बात है। पहले ये सिर्फ खाने-पीने की चीजों तक सीमित था, लेकिन अब हर चीज नकली मिलने लगी है। इस नकली-असली वाले गेम से सोना-चांदी भी नहीं बचा है। गहनों की बात होती है तो डायमंड सबसे जरूरी हो जाता है। अगर ये आपके पास नकली आ जाए तो जिंदगी भर अफसोस रहेगा और अगली बार खरीदने से भी डरेंगे। तो क्या करें? इसके लिए आपको किसी डिटेक्टिव की नहीं, खुद की समझदारी की जरूरत है। चलिए हम आपको ऐसे 5 टिप्स बताते हैं जिससे आपका काम आसान हो जाएगा।
इन पांच टिप्स की मदद से खरीदे असली डायमंड
फोर सी (4C) से पहचान करें
फोर सी ट्रिक की मदद से हीरे की पहचान की जा सकती है। फोर सी का मतलब है कलर, कट, कैरेट और क्लैरिटी। इसकी जांच आप सीधे ज्वेलर से अपनी आंखों के सामने करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Tips to Reduce Sugar: ये 7 टिप्स चुटकियों में घटाएंगे शुगर, कोल्ड ड्रिंक की जगह छाछ-नींबू पानी फायदेमंद
सेटिंग ट्रिक
अगर हीरा असली है तो इसे कहीं से भी काटा, मोड़ा या कितना भी काटा जा सकता है। अगर आपके गहने की बनावट टेढ़ी-मेढ़ी, ढीली या खराब है तो आपको ऐसा हीरा लेने से पहले जांच करना जरूरी है। आप ज्वेलरी मेकर से हीरे का एक कोना काटने को कहें, अगर वो मान जाते हैं तो वो हीरा खरीदने लायक है।
डैमेज चेक
हीरा एक टिकाऊ स्टोन होता है। इसकी रैंकिंग 10 होती है। अगर इस पत्थर में ज्यादा कट, निशान, घिसावट या खरोंचें हैं तो वो असली हीरा नहीं है।
[caption id="attachment_851868" align="alignnone" ] Real-Fake Diamond[/caption]
ट्रांसपेरेंसी टेस्ट
हीरे में एक प्रकार का रिफ्लेक्शन होता है। इसकी पहचान ऐसे करें, अगर आपको हीरे से एक भूरा रंग का रिफ्लेक्शन मिल रहा है तो वो असली हीरा है। अगर हीरे से रेनबो जैसा रंग दिखाई दे रहा है तो वो कभी भी असली हीरा नहीं हो सकता है।
हीरे की मजबूती की परख
इसके लिए आपको हीरे को कम से कम 30 सेकेंड के लिए जलाना है, गर्म होते ही इसे सीधे ठंडे पानी के गिलास में डाल दें। अगर हीरा टूट जाता है तो यह नकली है। क्योंकि असली हीरा मजबूत स्टोन होता है जो कभी नहीं टूट सकता।
स्पेशल टिप- हीरा बहुमूल्य स्टोन है। लोग हमेशा इसकी खरीद नहीं कर सकते हैं। इसलिए किसी विश्वसनीय ज्वेलर से ही इसकी खरीद करें जो आपके सभी टेस्ट में खरा उतरे और भरोसेमंद हो।
ये भी पढ़ें- इन 5 कारणों के चलते समय से पहले सफेद हो जाते हैं बाल, ये नुस्खे आएंगे काम
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.