---विज्ञापन---

Raksha Bandhan Outfits: रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल के साथ चाहिए स्टाइलिश लुक? अपनाएं ये आउटफिट्स

Raksha Bandhan Outfits: रक्षाबंधन पर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और इसके लिए कुछ ट्रेंडिंग आउटफिट की तलाश में हैं? अगर हां, तो आइए कुछ ड्रेस के बारे में जान लेते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 10, 2024 13:46
Share :
Raksha Bandhan Outfits Ideas 2024
रक्षा बंधन आउटफिट आइडियाज

Raksha Bandhan Outfits: रक्षाबंधन हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं। आजकल त्योहारों की धूम सोशल मीडिया पर ज्यादा होती है। सोशल मीडिया पर फेस्टिवल्स पर लोग इस दिन का सेलिब्रेशन और आउटफिट के साथ लुक जरूर शेयर करते हैं। ऐसे में आउटफिट अच्छा और यूनिक होना जरूरी हो गया है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर ट्रेंडिंग आउटफिट कलेक्शन की तलाश में हैं तो आप कुछ ऑप्शन देख सकते हैं।

अनारकली सूट

इस राखी पर बहनें अनारकली सूट पहन सकती हैं, नए पैटर्न में इंडिगो प्रिंट्स वाले अनारकली सूट काफी ट्रेंडिंग है. ये लाइटवेट और खूबसूरत डिजाइन के सूट है जो इस मौसम के लिए भी परफेक्ट हैं।

---विज्ञापन---

स्ट्रेट कट कुर्ता सूट

चंदेरी फैब्रिक में स्ट्रेट कट कुर्ता सूट भी बेस्ट ऑप्शन है, इसमें काफी सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं साथ ही ये ट्रेडिशनल लुक के भी अच्छा आइडिया है। न्यूली वेड्स सिस्टर्स के लिए ये परफेक्ट आउटफिट है।

अनारकली कुर्ती विद प्लाजो पैंट्स

अनारकली कुर्ती विद पलाजो पैंट्स सूट आरामदायक और ट्रेंडी लुक के लिए बेस्ट है, ऐसे डिजाइन के सूट ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे मिंतरा और अमेजन पर कम बजट पर भी मिल जाते हैं।

---विज्ञापन---

Raksha Bandhan Outfits Ideas

ये भी पढ़ें- घर पर मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो, बस 1 हफ्ते तक लगाएं ये 5 चीजें

सिंपल कॉटन पैंट सूट

इस डिजाइन के सूट बिजी शेड्यूल वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं, अगर आप ऑफिस जाती हैं तो रक्षाबंधन का यह सूट आप वहां भी आराम से कैरी कर सकती हैं। इन सूट्स में अट्रैक्टिव कलर्स और प्रिंट्स मिल जाते हैं।

जोर्जेट फैब्रिक वाला अनारकली सूट

जोर्जेट फैब्रिक वाला अनारकली सूट भी राखी पर पहना जा सकता है, ऐसे सूट बेहद प्यारे और क्लासी लुक देते हैं। लड़कियां इन सूट्स के साथ मैचिंग ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

आप रक्षाबंधन पर साड़ी भी पहन सकती हैं, मार्केट में कई प्रकार के न्यू डिजाइन की साड़ियां मिलती हैं जो गर्लस के लिए बेस्ट है। जिन लड़कियों को साड़ी पहनना नहीं आता वो रेडी टू वियर साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 5 रुपये में बढ़ाएं सिर से लेकर पैरों की खूबसूरती, ये हैं 3 रामबाण घरेलू नुस्खे!

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 10, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें