Raksha Bandhan: रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025 यानि कल के दिन मनाया जाएगा। राखी आते ही सभी शॉपिंग करने लगते हैं। इसके साथ ही डिजाइनर सूट-साड़ी खरीदते हैं, ताकि राखी पर सबसे सुंदर दिख सकें। त्योहार के समय नए कपड़े पहनने का अलग ही मज़ा होता है। अगर आप भी कपड़े लेने के विचार में हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि लें क्या तो अब चिंता छोड़िए। दिल्ली में कुछ ऐसी मार्केट हैं जहां आपको हर तरह की साड़ी, सूट, डिजाइनर गाउन आसानी से मिल जाएंगे, जिन्हें आप राखी के त्योहार में आराम से पहन सकती हैं। आइए जानते हैं उन मार्केट्स के बारे में।
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट में आपको कई तरह के सूट, साड़ी, गाउन जैसे ड्रेसेज़ मिल जाएंगी। यह फेमस मार्केट्स में से एक है। इसके साथ ही आपको बजट के अनुसार चीजें भी आसानी से मिल जाएंगी। आप चाहें तो राखी की शॉपिंग इस मार्केट से कर सकती हैं।
यह मार्केट हर चीज के लिए परफेक्ट स्पॉट है। आप यहां से त्योहार के कपड़ों से लेकर डेकोर, क्रॉकरी जैसी चीज़ें आराम से ले सकते हैं, वो भी बजट के अंदर। तो आप चाहें तो इस मार्केट में आने का प्लान कर सकती हैं।
लाल क्वार्टर मार्केट
यह मार्केट आपके लिए बेस्ट है अगर आप डिजाइनर ड्रेस, साड़ी, सूट की शौकीन हैं। आप यहां राखी के कपड़े खरीदने आ सकती हैं। यहां आपको सभी दामों में डिजाइनर कपड़े मिल जाएंगे।