Relationship Tips: जब हम किसी से प्यार करते हैं तो चाहते हैं कि अपनी पूरी जिंदगी उसी व्यक्ति के साथ बिताएं. लेकिन, अक्सर ही जिससे हम प्यार करते हैं वो हमें छोड़कर चला जाता है. होता यह है कि हम उसी की यादों में खोए रहते हैं. वो कहते हैं ना हंसते हैं तो दर्द उठता है, चुप रहते हैं तो दर्द उठता है और बस यही हाल होकर रह जाता है. ऐसे में प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) से जब एंकाती वार्ता के दौरान प्रश्न किया गया कि जिसे हम प्यार करते हैं और वो छोड़कर चला गया है तो उसे कैसे भुलाएं, इसपर प्रेमानंद महाराज ने बताया कि किस तरह किसी को भुलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -प्यार में कैसा फील होता है? ये 5 संकेत बताते हैं कि आपको Pyar हो गया है
---विज्ञापन---
प्रेमानंद महाराज ने बताया किसी को कैसे भुलाएं
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर व्यक्ति यह कहने लगे कि किसी के बिना वह नहीं जी सकता, यह अज्ञान के कारण है. लोगों को सोचना चाहिए कि सुख भगवान में है किसी तरह के भोग में नहीं. आज तुम्हें कोई प्यार से गले लगाएगा और कल वह तुम्हें देखेगा भी नहीं. ऐसे में जीवन में सुधार करना जरूरी है. हमारी मांगे हैं कि हमें कोई सुंदर मिले, हमारा मित्र बने, मैं उससे बिछड़ू नहीं और वह हमेशा हमारे साथ रहे. आपको सोचना चाहिए कि जो भी आपसे प्यार करता है वह अपने लिए करता है और यह मुमकिन है कि कभी जीवन से चला भी जाए. ऐसे में जब आप समझ जाएं कि यह सब स्वार्थ के चलते है तो ऐसे व्यक्ति को भूलने में ही बेहतरी है.
---विज्ञापन---
ये टिप्स भी आएंगे काम
- किसी को भुलाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप यह स्वीकार करें कि वह आपकी जिंदगी से चला गया है. जब एक्सेप्टेंस आती है तो आगे बढ़ना आसान हो जाता है.
- अपने आपको दुखी होने का मौका दें. एक रिलेशनशिप से दूसरे रिलेशनशिप में भागने पर या सिर्फ खुश रहने के बहाने ढूंढकर खुद को हील (Heal) ना करने पर आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है.
- जिन चीजों से उनकी याद आती है उन चीजों को जिंदगी से निकाल दें. उनकी दी हुई चीजें, उनकी तस्वीरें या उनकी याद दिलाने वाली कोई और चीज अपने आस-पास से या अपने घर से बाहर कर दें.
- बार-बार उन्हें स्टॉक ना करें या यह जानने की कोशिश ना करें कि वो अपने जीवन में क्या कर रहे हैं. इससे आपको उन्हें भुलाने में आसानी होगी.
- यह समझने की कोशिश करें कि वह आपके लिए सही इंसान नहीं हैं या आप दोनों एकदूसरे के लिए नहीं बने हैं. जिंदगी से कोई जाता है तो उससे बेहतर या जो आपके लिए सही हो वह व्यक्ति जिंदगी में आता ही है.
यह भी पढ़ें - शादीशुदा पुरुष क्यों करते हैं Cheating? यहां जानिए जब पति अपनी पत्नी को धोखा देता है तो इसका क्या मतलब है