TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

How To Use Pomegranate As Cleanser: अनार से मिलती है निखरी और बेदाग त्वचा, आज ही इस विधि से आजमाएं

How To Make Pomegranate Cleanser: अनार एक ऐसा फल है जोकि ढेरों पोषक तत्वों का भंडार होता है। अनार के सेवन से आपके शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। इसलिए ये आपकी सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे आपकी स्किन को भी बेहतरीन लाभ प्राप्त […]

Pomegranate Cleanser
How To Make Pomegranate Cleanser: अनार एक ऐसा फल है जोकि ढेरों पोषक तत्वों का भंडार होता है। अनार के सेवन से आपके शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। इसलिए ये आपकी सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे आपकी स्किन को भी बेहतरीन लाभ प्राप्त होते हैं। अनार में कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान में बचाने में मदद करता है। इसके अलावा अनार में विटामिन सी मौजूद होता है जोकि आपकी स्किन में कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में आज हम आपके लिए अनार क्लींजर बनाने की विधि लेकर आए हैं। अनार को स्किन रुटीन में शामिल करने से आपकी पिंपल्स और पिगमेंटेशन की समस्या भी दूर हो जाती है, तो चलिए जानते हैं अनार क्लींजर (How To Make Pomegranate Cleanser) बनाने की विधि-

अनार क्लींजर बनाने की सामग्री- (Use Pomegranate As Cleanser)

  • अनार
  • एलोवेरा जेल

अनार क्लींजर कैसे बनाएं? (How To Make Pomegranate Cleanser)

  • अनार क्लींजर को बनाने के लिए आप सबसे पहले अनार को छीलकर दैाने निकाल लें।
  • फिर आप इन दानों को अच्छी तरह से मिक्सी में डालकर पीस लें।
  • इसके बाद आप इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें।
  • फिर आप इस पेस्ट में एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपका अनार क्लींजर बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इससे अपने फेस पर क्लींजर की तरह उपयोग करें।
  • इसको आप सप्ताह में कम से कम दो-तीन बार जरूर इस्तेमाल करें।
  • इससे आपके फेस के पिंपल्स और पिंपल्स के निशान दूर हो जाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---