Skin Care Tips: ठंड का मौसम आते ही त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है साथ ही एड़ियां भी फटने लगती है. पंतजलि की क्रैक हील क्रीम जो फटी एड़ियों को हील करती है. इस क्रीम में आयुर्वेदिक तत्व शामिल है, जो रूखी और बेजान त्वचा को कोमल और मुलायम बनाते हैं. यह क्रीम पैरों की फंगस को दूर करने में मदद करती है. इस क्रीम को बनाने में किसी तरह का कोई भी रासायनिक पदार्थ उपयोग नहीं हुआ है. यह क्रीम केमिकल फ्री है.
क्या है इसमें खास?
---विज्ञापन---
इसमें मौजूद तत्व इस क्रीम को खास बनाते हैं.
---विज्ञापन---
एलोवेरा- इसमें नेचुरल मॉइस्चराइजर और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो रूखी त्वचा को नरम रखते हैं और फटी एड़ियों की दरारों को जल्दी भरते हैं.
कायाकल्प- इसमें मौजूद घटक फटी ए़ड़ियों में होने वाली खुजली और इन्फेक्शन को कम करते हैं.
कपूर- इसमें ऐंटिफंगल गुण होते है जो बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने से रोकते हैं.
गेहूं के बीज का तेल- यह तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो फटी ए़डियों में गहराई से पोषण देता है.
हर्बल अर्क- इनसे एड़ियों की सूजन कम होती है और घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है.
ये सभी तत्व मिलकर फटी ए़डियों को पूरी तरह से रिपेयर करते हैं.
यह भी पढ़ें – रात में ऐसा क्या खाएं कि सुबह पेट साफ हो जाए? डॉक्टर ने कहा मां के ये नुस्खे कब्ज से दिलाएंगे राहत
पतंजलि क्रैक हील क्रीम के फायदे-
यह क्रीम फटी एड़ियों को ही नहीं , बल्कि आस पास की काली , कठोर और खुरदरी स्किन को भी नरम बनती है.
इसमें मौजूद तेल ठंडी हवाओं से एड़ियों को दोबारा फटने से बचाते हैं.
यह क्रीम जलन और खुजली को तुरंत शांत करती है.
पतंजलि क्रैक क्रीम डेड स्किन को हटाती है, जिससे नई ,कोमल त्वचा उभरती है.
यह क्रीम पैरों की थकान को कम कर सुकून देती है.
कैसे करें इस्तेमाल?
पतंजलि क्रैक क्रीम को रात को पैर धोने के बाद इसको फटी एड़िओं पर लगाएं. ज्यादा लाभ के लिए इसको दिन 2 से 3 बार लगाएं.
इसे भी पढ़ें- Children’s Day Recipe: बच्चे छोड़ देते हैं पूरा लंच बॉक्स? चॉकलेट के अप्पे बनाकर देखें, चट हो जाएगा डिब्बा