---विज्ञापन---

Night skin CARE:रात में रोज करें ये 2 काम,40 की उम्र में मिलेगी 25 जैसी निखरी त्वचा…

Night skin CARE: हर कोई अपने चेहरे की चमक को बरकरार रखना चाहता है. कई लोग इसे लेकर काफी जद्दोजहद भी करते हैं. लेकिन, सही स्किन केयर रूटीन फॉलो ना करने से स्किन का ग्लो गायब हो जाता है. कई लोग स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 11, 2023 13:29
Share :
Night skin CARE Benefits of exfoliating and cleansing
Night skin CARE Benefits of exfoliating and cleansing

Night skin CARE: हर कोई अपने चेहरे की चमक को बरकरार रखना चाहता है. कई लोग इसे लेकर काफी जद्दोजहद भी करते हैं. लेकिन, सही स्किन केयर रूटीन फॉलो ना करने से स्किन का ग्लो गायब हो जाता है. कई लोग स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कई दादी नानी के नुस्खे आजमाते हैं. ऐसे में रात का वक्त अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है.

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रात में सोने से पहले करें 2 दो काम

पहला काम- स्किन को क्लिंजर करें

क्लींजर की मदद से आप चेहरे को साफ कर सकते हैं। यह मेकअप को हटाता है। पसीने, धुल-मिट्टी और तेल को तो साफ़ करता है। रात में सोने से पहले आपको मेकअप रिमूव करना बेहद जरूरी है। आप बेसन की मदद से स्किन को क्लींज कर सकते हैं। आप स्किन एक्सपर्ट्स की सलाह पर एक बढ़िया क्लेंजर को कॉटन में लेकर अपने फेस को पोंछें। ऐसा करने के बाद लाईट फोम बेस्ड फेस वॉश से अपना चेहरा धोएं। ऐसा करने से चेहरे की गंदगी हट जाएगी।

और पढ़िए – Vitamin B Benefits: सिर दर्द से लेकर दिल तक का ख्याल रखता है ये विटामिन, जान लें और भी जबरदस्त फायदे

दूसरा काम- चेहरे को एक्सफोलिएट करें

ग्लोइंग स्किन के लिए आप हफ्ते में एक बार स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें। रात को सोने से पहले स्किन एक्सफोलिएट करना स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इससे स्किन पोर्स में भरी गंदगी बाहर निकल जाती है। लिहाजा एक्ने और पिंपल्स की समस्या पर काफी हद तक कंट्रोल हो जाती है। खास बात ये है कि स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आप पिसे हुए चावल के आटे में शहद और नींबू मिलाकर भी स्क्रब कर सकते हैं।

और पढ़िए –  Hair Growth TIPS: नहाने से पहले बालों में लगाएं ये चीज…तेजी से बढ़ेंगे हेयर…ये 5 बड़ी समस्याएं होंगी छूमंतर

ग्लोइंग स्किन के लिए चावल और कच्चा दूध का नुस्खा

  • सबसे पहले 4 चम्मच चावल लें और उन्हें 3-4 घंटे के लिए भिगो देना है।
  • इसके बाद उन्हें 4-5 चम्मच कच्चा दूध डालकर दरदरा पीस लेना है।
  • अब इसे आप आपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • फिर 1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे को मलें।
  • 5 मिनट बाद अपने फेस को ठंडे पानी से साफ करें।
  • इसे हफ्ते में कम से कम 3 दिन ला सकते हैं।
  • आप देखें कि इसका असर कुछ ही दिनों दिखना।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 06, 2023 12:57 PM
संबंधित खबरें