Newborn Sleeping Tips: अमरोहा से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. 10 नवंबर को पैदा हुए छोटे सुफियान की अपने माता-पिता के बीच में सोने से जान चली गई है. परिवार वालों के अनुसार, अनजाने में माता-पिता दोनों ने ही एक ही समय पर करवट बदली जिसके कारण 26 दिन का नवजात दोनों के बीच में दब गया. सुबह माता-पिता की आंख खुली तो देखा बच्चा रिस्पोंस नहीं कर रहा है. क्षेत्र के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर तक बच्चे को लेकर जाया गया तो उसे वहां मृत घोषित कर दिया है. ऐसे में माता-पिता को इस बात का खास ख्याल रखना जरूरी है कि वे अपने नवजात बच्चे को किस तरह सुला रहे हैं. यहां जानिए नवजात को सुलाने का सही तरीका (Newborn Ko Sulane Ka Tarika) क्या है.
यह भी पढ़ें - 1 महीने के नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें? हर मां को रखना चाहिए इन 10 बातों का ख्याल
---विज्ञापन---
नवजात बच्चे को कैसे सुलाना चाहिए
नवजात शिशु (Newborn Baby) की गर्दन में ताकत नहीं होती है और अगर उसे सांस नहीं आती है या सांस आने में बाधा होती है तो वह अपनी गर्दन को दूसरी तरफ नहीं मोड़ पाता है. बच्चा अगर बीच में दब भी रहा है तो वह खुद को बचा नहीं पाता है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि बच्चे को वयस्कों के साथ सुलाने पर बच्चे के बीच में दब जाने का खतरा रहता है. इसके अलावा बच्चे को होल्ड ना कर सकने वाले अडल्ट बेड्स पर उसे सुलाने पर बच्चे के दम घुटने का खतरा बढ़ता है.
---विज्ञापन---
- मेडिकल एंड चाइल्ड सेफ्टी एक्सपर्ट्स के अनुसार, बच्चे को अलग पालने में सुलाना चाहिए. लेकिन, बच्चे का पालना माता-पिता के कमरे में ही होना चाहिए. इससे बच्चे पर बेहतर तरह से ध्यान दिया जा सकता है.
- बच्चे के पालने में सॉफ्ट खिलौने या तकिये भरकर ना रखें. इससे बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. बच्चे को सिपंल सोने के कपड़े पहनाकर उसपर हल्का कंबल डालकर उसे सुलाया जा सकता है.
- इस बात का खास ध्यान रखें कि बच्चे के ऊपर आप बहुत ज्यादा भारी कंबल (Heavy Blanket) ना डालें. इससे बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. वहीं, अगर कंबल उड़ाया जा रहा है तो बहुत ज्यादा लेयर वाले कपड़े पहनाकर बच्चे को ना सुलाएं.
पैरेंट्स बच्चे का ख्याल रखने के लिए और उसकी फिक्र में ही उसे अपने बीच सुलाते हैं. लेकिन, इससे बच्चे की जान को खतरा है. ऐसे में भावनाओं को समझदारी पर हावी ना होने दें और बच्चे के कंफर्ट के हिसाब से ही उसे सुलाएं.
यह भी पढ़ें - बच्चों के लिए कौन से हीटर सुरक्षित हैं? डॉक्टर ने बताया कौन सा सबसे अच्छा है, रूम हीटर या ब्लोअर