घर में अचनाक से बदल गया है माहौल? तो ये चीजें हो सकती हैं वजह
How to stop negative energy in home,
negative energy detector,
negative aura symptoms,
salt to remove negativity,
symptoms of negative energy at home in hindi,
negative energy in home in hindi,
how to remove negative energy from home in hindi,
signs of negative energy in a person quotes,
Negative Energy in Home: बिना बात के बेचैनी होना, घर में आते ही मूड खराब हो जाता है, घर की चीजें जल्दी-जल्दी खराब होना। क्या आप भी जूझ रहे इन चीजों से? अगर हां, तो कहीं न कहीं ये घर से नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश हो सकता हैं। इससे रिश्ते पर भी गहरा असर पढ़ता हैं। इसे दूर करने के हम आपको ऐसे कई अचूक उपाय बता रहे, जिससे आपको कई हद तक राहत मिल सकती हैं जानें ?
खराब चीजों को घर से तुरंत हटाएं
अगर घर में कोई चीज पुरानी या खराब हो उसको तुरंत बदल में दें या फेक दें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होगा। वहीं बंद घड़ी को तुरंत ठीक कराएं, यदि ये खराब है तो इसे घर से बाहर कर दें। ऐसा कोई भी टूटा सामान या बर्तन घर में न रखें जो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।
सुबह उठते ही घर की खिड़कियां खोलें
सुबह उठते ही आपको अपने घर की खिड़कियां खोल देनी चाहिए, जिससे सूरज की रोशनी घर में प्रवेश कर सके। ताज़ी हवा अंदर आने के लिए अपने घर की सभी खिड़कियां खोलकर ही दिन की शुरुआत करें।
घर में पौधे रखें
नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए घर में पौधों जैसी चीजों को जोड़कर अधिक शांतिपूर्ण वातावरण बनाने पर ध्यान दें। ये वस्तुएं आपको अधिक पॉजिटिव ऊर्जा प्रदान करने में मदद करती हैं और आपके घर से नेगेटिव ऊर्जा को दूर करने में भी मदद करती हैं।
घर को रखें साफ
घर के कोने-कोने की सफाई करते हुए अपने घर को अंदर से बाहर की तरफ साफ करें। ज्यादातर नकारात्मकता घर के कोने में जमा हो जाती है जहां हम ज्यादातर रोज झाड़ू नहीं लगाते हैं। घर को अच्छी तरह से साफ करें और जालों को भी हटाते रहें, ताकि सकारात्मकता बनी रहे।
मंत्रों का उच्चारण करें
सुबह उठकर अपने बागवान को ध्यान करें। सुबह उठते ही स्पीकर पर मंत्र और गाने चलाएं। कोई भी मंत्र जैसे हनुमान चालीसा, गुरु मंत्र, भजन चला कस्ते हैं और इसका पाठ भी कर सकते हैं। ये सब करने से घर से किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को हटा देगा।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.