TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

नीम करौली बाबा की कृपा बरसेगी अपार, बस कैची धाम से ये लाएं चीजें

ऐसे बहुत से लोग हैं जो नीम करौली जाकर बाबा की कृपा पाना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैंची धाम से आते समय आपको कुछ चीजें जरूर लानी चाहिए? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कि क्या हैं वे चीजें जिन्हें आप कैंची धाम से ला सकते हैं।

Neem Karoli Baba
Neem Karoli Baba: उत्तराखंड में कई धार्मिक तीर्थस्थल हैं, जिनमें कैंची धाम आश्रम भी शामिल है, जहां बहुत से लोग जाने का प्लान करते हैं। अगर आप कैंची धाम जाने का सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि कुछ जरूरी चीजें अपने साथ जरूर लेकर आएं। यह एक बहुत ही पवित्र और शांत स्थान है, जहां हर साल हज़ारों श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने आते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो श्रद्धा और सच्चे मन से यहां आता है उसे बाबा का आशीर्वाद जरूर मिलता है। तो आइए जानते हैं कि नीम करौली से लौटते समय किन चीजों को जरूर लाना चाहिए।

कंबल

यदि आप कैंची धाम जाते हैं तो वहां से बाबा को चढ़ाया गया कंबल घर जरूर लाएं। ऐसा माना जाता है कि अगर आप कैंची धाम से बाबा का कंबल लाते हैं तो यह आपकी सारी परेशानियां हर लेता है। अगर आप इस कंबल को अपने पास रखते हैं  तो बाबा का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहता है।

नीम करौली बाबा की फोटो

अगर आप नीम करौली जाकर वहां से बाबा की तस्वीर लेकर आते हैं, तो इससे घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। तो ध्यान रखें, नीम करौली जाते समय बाबा की फोटो जरूर लाएं।

प्रसाद

[caption id="attachment_1211901" align="aligncenter" ] Image Source Freepik[/caption] ऐसा माना जाता है कि नीम करौली से लाया गया प्रसाद बहुत ही पवित्र और चमत्कारी होता है। अगर आप वहां से अपने और अपने परिवार के लिए प्रसाद लाते हैं, तो आपकी यात्रा पूर्ण मानी जाती है।

भगवान हनुमान का तिलक

कैंची धाम हनुमान जी का भी पवित्र स्थान है। वहां से हनुमान जी का तिलक (जैसे सिंदूर या चंदन) साथ लाना और मंदिर में अर्पित करना श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। यह मन में शक्ति और विश्वास की भावना जाग्रत करता है।

कैंची धाम की पवित्र मिट्टी

अगर आप कैंची धाम जाते हैं तो वहां से बाबा के आश्रम की पवित्र मिट्टी जरूर लेकर आएं। यह मिट्टी बहुत ही चमत्कारी मानी जाती है। लोगों का मानना है कि भगवान हनुमान यहां निवास करते हैं, और इस स्थान की मिट्टी में दिव्य शक्तियां होती हैं। ये भी पढ़ें- घर की रसोई में छुपा है बेली फैट का इलाज, डाइट में शामिल करें ये सब्जियां?  


Topics:

---विज्ञापन---