TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

नवरात्रि में लड़के ट्राई करें कुर्तों के ये स्टाइल, देखकर लोग पूछेंगे कहां से खरीदे

Navratri kurta For Men: नवरात्रि के पंडाल घूमने के लिए क्या पहनें यही सोच रहे हैं तो यहां देखिए ऐसे कुरता पैटर्न जो आप पर खूब फबेंगे.

नवरात्रि नाइट के लिए बेस्ट हैं ये कुर्ते. Image Source Freepik, Pinterest

Latest Trending Kurta: नवरात्रि सिर्फ पूजा और गरबा का ही नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल का भी त्योहार बन चुका है. जहां एक ओर लड़कियां ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर पंडाल और गरबा नाइट्स में हिस्सा लेती हैं, वहीं लड़के भी पीछे नहीं हैं. आज के समय में लड़कों को भी सजने-संवरने और अच्छे लुक्स में बाहर निकलना पसंद करते हैं. अगर आप भी इस नवरात्रि कुछ नया और ट्रेडिशनल पहनने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ शानदार और ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज (Navratri Outfit Ideas), जिन्हें पहनकर आप गरबा नाइट्स और पंडाल में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.

नवरात्रि कुर्ता आइडिया | Navratri Kurta for Boys

गोटा पट्टी कुर्ता

लड़कियों के लिए ही नहीं, लड़कों के लिए भी नवरात्रि में कई स्टाइलिश ऑप्शन्स होते हैं. आप चाहें तो इस नवरात्रि गोटा पट्टी वाला कुर्ता पहन सकते हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

---विज्ञापन---

शॉर्ट कुर्ता

अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें तो शॉर्ट कुर्ता एक बढ़िया विकल्प है. यह दिखने में स्टाइलिश लगता है और आप इसे ट्राउजर या जीन्स के साथ पेयर कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- चाहते हैं गरबा के लिए लहंगा लेना? Delhi-NCR की ये मार्केट हैं बेस्ट, कम बजट में मिलेगा जबरदस्त ऑउटफिट

एंब्रॉइडरी कुर्ता

आप चाहें तो एंब्रॉइडरी वाला कुर्ता कैरी कर सकते हैं. यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. खासकर ब्लू कलर में यह कुर्ता लड़कों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

मल्टीकलर कुर्ता

मल्टीकलर कुर्ता बहुत ही रंग-बिरंगा और नवरात्रि वाइब वाला लगता है. आप इसे किसी भी सॉलिड कलर ट्राउजर के साथ पहन सकते हैं और गरबा नाइट में भीड़ से अलग दिख सकते हैं.

काला कुर्ता

काला रंग हमेशा क्लासिक होता है. आप चाहें तो काले रंग का कुर्ता भी पहन सकते हैं. यह काफी आकर्षक और रॉयल लुक देता है, खासकर अगर आप इसे स्टेटमेंट फुटवियर या एथनिक जैकेट के साथ पेयर करें.

ये भी पढ़ें- Navratri Pandal Looks: नवरात्रि पंडाल के लिए इस तरह हों तैयार, सेलेब्रिटी के ये 5 लुक्स खूब फबेंगे आप पर


Topics:

---विज्ञापन---