Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

फैशन शो में हुमा कुरैशी, वाणी कपूर का जलवा, जानें कौन किस लुक में आया नजर?

मुंबई में ब्रिटिश लेबल विविएन वेस्टवुड का भारत में पहले फैशन शोकेस रखा गया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे यहां पहुंचे और अपने शानदार लुक के साथ फैंस का दिल जिता। उनके इस अलग-अलग लुक को आप भी कैरी कर सकते हैं।

Fashion Tips
मुंबई में एक साथ एक ही मंच पर कई सितारे नजर आएं। साथ ही इसके खास लक को लेकर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे थे। साथ ही सोशल  मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी से लेकर अभिनेत्री वाणी कपूर तक अपने शानदार लुक को दिखाते हुए अपने फैंस का प्यार बटोर रही हैं। बता दें कि ये मंच ब्रिटिश लेबल विविएन वेस्टवुड का भारत में पहले फैशन शोकेस हैं। जहां पर बॉलीवुड स्टार अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उनके इस अलग-अलग लुक को आप भी किसी खास मौके के लिए आजमा सकते हैं। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ब्रिटिश लेबल विविएन वेस्टवुड के भारत में पहले फैशन शोकेस के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पहुंची। जहां वह ब्लैक ड्रेस में अपना जलवा बिखेर रही थी, जिसे उन्होंने मेकअप और रेड लिपस्टिक से कम्पिट किया। वहीं इस शो में अभिनेत्री वाणी कपूर भी पीछे नहीं रहीं और सिल्वर ड्रेस में फैंस की तारीफ बटोरी, जिसे उन्होंने सिंपल हेयर स्टाइल और बोल्ड रेड लिपस्टिक से कंप्लीट किया था। अभिनेता रोहित सराफ इस शो में पहुंचे और अपने कूलनेस से फैंस का दिल जीता। ब्लैक ब्लेजर और ब्राउन शूज में एक बार फिर से अपने फैंस को दीवाना बनाते हुए नजर आए। अभिनेत्री पत्रलेखा किसी से पीछे नहीं रही पिंक ड्रेस और हाई हील्स के साथ उन्होंने भी लोगों के बीच अपना जलवा बिखेड़ा। साथ ही उनका न्यूड में मेकअप लुक और व्हाइट नेकलेस सेट भी लोगों को काफी पसंद आया।


Topics:

---विज्ञापन---