---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Mukesh Ambani House: एंटीलिया में खास मशीन से बनाई जाती हैं रोटियां, शेफ की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

Mukesh Ambani House: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के परिवार की कोई भी चीज खास ही होती है। यही वजह है कि अंबानी परिवार के बारे में लोग ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहते हैं, उनके बारे में पढ़ना चाहते हैं। अपने हर काम से अंबानी परिवार सोशल मीडिया पर लाइम लाइट में रहते हैं। […]

Author Edited By : Niharika Gupta Updated: Aug 29, 2023 11:56
Mukesh Ambani house
Mukesh Ambani house

Mukesh Ambani House: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के परिवार की कोई भी चीज खास ही होती है। यही वजह है कि अंबानी परिवार के बारे में लोग ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहते हैं, उनके बारे में पढ़ना चाहते हैं। अपने हर काम से अंबानी परिवार सोशल मीडिया पर लाइम लाइट में रहते हैं। वो कल्चरल सेंटर का उद्घाटन हो या फिर नीता अंबानी की साड़ी, इनके घर का स्टाफ हो या इनके घर का खाना। अंबानी परिवार जो भी करता है देखने-सुनने लायक होता हैं।

हम सभी जानना जानते हैं कि अंबानी परिवार के लाइफस्टाइल ही लग्जरी है लेकिन उनके पूरे परिवार को खाना सिंपल ही पसंद है। इनके परिवार में गुजराती खाने को काफी पसंद किया जाता है। साथ ही, मुकेश अंबानी को खाने में दाल, चावल और रोटी पसंद है। वैसे तो लोगों में बहुत दिलचस्पी रखते हैं कि इनके 27 मंजिला घर एंटीलिया में खाना कैसे बनता होगा? ये चांदी के बरतन में खाते हैं या कैसा खाते हैं। तो आज हम आपको उनके किचन के बारे में बताएंगे की अंबानी परिवार में कैसे खाना या रोटी बनती हैं।

---विज्ञापन---

अंबानी परिवार में इस तरह से बनती हैं रोटी

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अंबानी परिवार में रोटियां मशीन से बनती हैं। इस रोटी मेकिंग मशीन से एक बार में हज़ारों की संख्या में रोटी बनती है। आटा भी मशीन में ही गूंथता है और रोटी की लोई भी मशीन से ही कटती है। कुम मिलाकर सारा काम ये मशीन करती है। इस मशीन को बनाने वाले ने दावा किया है कि, ये मशीन अंबानी परिवार के घर से लेकर ताज होटल तक में है। इसकी कीमत लाखों में है।

मुकेश अंबानी के घर ऐसे बनती है 1 मिनट में 1000 रोटियां, Video देख खुला रह जाएगा मुंह

---विज्ञापन---

 

अंबानी परिवार के घर में सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि उनके घर में काम करने वाले 400 नौकरों के लिए हजार से ज्यादा रोटियां बनाई जाती है। लगभग रोजाना हजार से ज्यादा रोटियां बनाई जाती हैं रोटियां कुछ खास अंदाज में होती है। अब बात करें उनके शेफ की तो मुकेश अंबानी अपने कर्मचारियों की सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हैं।

मुकेश अंबानी के शेफ़ को हर महीने मिलती है भारी-भरकम सैलरी, जानना चाहते हो कितनी?

मुकेश अंबानी के शेफ की सैलरी से उड़े होश

जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी के शेफ़ की प्रतिमाह सैलरी 2 लाख रुपये हैं। अगर आपको लग रहा है कि मुकेश अंबानी का शेफ बहुत स्पेशल खाना बनाने के इतने पैसे ले रहा है, तो ऐसा नहीं हैं। मुकेश अंबानी वेजिटेरियन हैं और उन्हें खाने में सादा खाना ही पसंद है।

First published on: Aug 29, 2023 11:50 AM

संबंधित खबरें