---विज्ञापन---

Mother’s Day 2023: इस मदर्स डे पर गिफ्ट से नहीं, बल्कि ऐसे करें अपनी मां को खुश

Mother’s Day 2023: “मां” शब्द भले ही पढ़ने और लिखने में बहुत ही छोटा है, लेकिन इसके मायने इतने ज्यादा ही कि इसे समझने के लिए आपकी पूरी उम्र भी कम पड़ सकती है। मां को खुश करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपयों की जरूरत नहीं है, बस आपके द्वारा बोले गए प्यार से दो बोल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 2, 2024 23:26
Share :
mothers day in india, mother's day gifts, mother's day date 2023, mother's day topic, mother's day message, mother's day international, International Women's Day

Mother’s Day 2023: “मां” शब्द भले ही पढ़ने और लिखने में बहुत ही छोटा है, लेकिन इसके मायने इतने ज्यादा ही कि इसे समझने के लिए आपकी पूरी उम्र भी कम पड़ सकती है। मां को खुश करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपयों की जरूरत नहीं है, बस आपके द्वारा बोले गए प्यार से दो बोल भी उनके लिए काफी है।

मां के प्रति प्यार दिखाने के लिए किसी दिन या समय का इंतजार किया जाए ये भी जरूरी नहीं है। आप हर दिन अपनी मां के लिए खास बना सकते हैं। वहीं, बात करें मदर्स डे की तो दुनियाभर में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।

इस साल 14 मई 2023 को मदर्स डे (Mothers Day Date 2023) है और इस दिन आप अपनी मदर को खुश करने के लिए क्या खास कर रहे हैं? क्या अभी तक आप ये तय नहीं कर पाएं हैं? तो आइए आपको मदर्स डे सेलिब्रेट (Mothers Day Celebration Ideas) करने के कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आपकी मॉम के फेस पर एक बड़ी स्माइल आ सकती है।

Mother’s Day 2023 Gift Ideas

मदर्स डे के अवसर पर आप अपनी मां को उनका मनपसंदीदा तोहफा दे सकते हैं। हालांकि, आपके लिए ये तय करना मुश्किल है कि उन्हें गिफ्ट में क्या दिया जाए तो आप उनकी पसंद के अलावा जरूरतों पर गौर कर सकते हैं। ऐसा कुछ जो वो काफी समय से अपने लिए खरीदना चाहती हैं तो ये जानकर आप उन्हें वो चीज तोहफे दे सकते हैं। गैजेट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, कपड़े या कुछ भी जो उन्हें पसंद है वो गिफ्ट कर सकते हैं।

एक कैंडल लाइट डिनर करें 

आप अपनी माता के साथ कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं। हर मां चाहती है कि उनका बच्चा उनसे प्यार से बात करें और कुछ घंटे बिताए। इसलिए आप चाहें तो अपनी मां के साथ कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं या फिर एक ऐसी डेट प्लान कर सकते हैं जो सिर्फ आपकी मॉम के लिए स्पेशली ऑर्गनाइज्ड की गई हो।

मूवी देखने जाएं

आप अपनी माता को साथ में फिल्म दिखाने के लिए भी लेकर जा सकते हैं। पूरे परिवार के साथ मूवी देखने जाएं और फिर बाहर खाना-पिकर आएं। साथ में एक गिफ्ट भी दें, जिससे वो काफी खुश हो सकती हैं।

starsoffline.com

First published on: May 09, 2023 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें