Malai ki Sabji Recipe: मलाई का इस्तेमाल आपने कई चीजों में किया होगा जैसे मक्खन और घी बनाने में। लेकिन क्या आपने कभी मलाई की सब्जी खाई है? दूध से निकलने वाली मलाई से आप बहुत टेस्टी सब्जी बना सकते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि घर पर प्याज टमाटर के अलावा कोई सब्जी नहीं होती है, तो उस समय आप इस मलाई की सब्जी को बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस स्वादिष्ट सब्जी को कैसे बनाया जाए।
मलाई की सब्जी बनाना काफी आसान है और आप इसे घर में ही मौजूद सामग्री से बना सकते हैं। अगर आप भी हर रोज एक ही जैसी सब्जी खाते खाते बोर हो गए हैं तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। इसे खाकर आपके परिवार में सभी खुश हो जाएंगे।