TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Diwali 2022 Drink: दिवाली पर मात्र 20 रुपये में बनाएं टेस्टी लेमन मोजिटो, ये रही बनाने की विधि

Diwali 2022 Drink: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं। ऐसे […]

Lemon Mojito
Diwali 2022 Drink: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं। ऐसे में हर को मीठा खाकर बोर हो ही जाता हैं। इसलिए अगर आप इस दिवाली अपने घर आए मेहमान को मिठाई की बजाय कोई टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक्स सर्व करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेमन मोजिटो बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये ड्रिंक स्वादिष्ट और हेल्दी होती है, तो चलिए जानते हैं लेमन मोजिटो बनाने की रेसिपी- अभी पढ़ें Kaju Ki Sabzi Recipe: रोटी-पराठे के साथ बहुत टेस्टी लगती है काजू की सब्जी, खाकर हर कोई हो जाएगा इम्प्रेस

लेमन मोजिटो बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • 4-5 स्लाइस नींबू
  • पुदीना पत्ती 8
  • शुगर सिरप 45 एमएल
  • मोजीटो मिंट 7 ड्रॉप्स
  • सोडा 500 एमएल
  • नींबू का रस स्वादानुसार
  • क्रश की हुई आइस
अभी पढ़ें उपवास के दौरान एनर्जी से भरपूर रखेगी पौष्टिक बनाना-वॉलनट लस्सी, जानें रेसिपी

लेमन मोजिटो कैसे बनाएं? (How To Make Lemon Mojito)

  • लेमन मोजिटो बनाने के लिए आप सबसे पहले नींबू को छोटे-छोटे टुकड़ों मे काट लें।
  • फिर आप एक गिलास में नींबू और पुदीने की पत्तियां डालें।ट
  • इसके बाद आप इन दोनों पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें।
  • फिर आप इसमें आप क्रश की हुई बर्फ और नींबू का रस डालें।
  • इसके बाद आप इसमें सोडा और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपका ठंडा-ठंडा लेमन मोजिटो बनकर तैयार हो चुका है।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---