Diwali 2022 Drink: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं।
ऐसे में हर को मीठा खाकर बोर हो ही जाता हैं। इसलिए अगर आप इस दिवाली अपने घर आए मेहमान को मिठाई की बजाय कोई टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक्स सर्व करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेमन मोजिटो बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये ड्रिंक स्वादिष्ट और हेल्दी होती है, तो चलिए जानते हैं लेमन मोजिटो बनाने की रेसिपी-
अभीपढ़ें– Kaju Ki Sabzi Recipe: रोटी-पराठे के साथ बहुत टेस्टी लगती है काजू की सब्जी, खाकर हर कोई हो जाएगा इम्प्रेस