Raw Banana Kheer: वजन घटाने में कच्चा केला बेहद लाभकारी होता है। आप इसका टेस्टी हलवा बनाकर खा सकते हैं। ये हलवा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है। डायबिटीज रोगियों के लिए कच्चे केले का सेवन करना फायदेमंद होता है।
इतना ही नहीं कच्चा केला बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करने में मदद साबित होता है। खीर कई प्रकार की होती हैं। इनमें सूजी खीर, सेब खीर या चावल खीर शामिल हैं। कच्चे केले को सब्जी या चिप्स बनाकर खाया जाता है। लेकिन
आज हम आपके लिए कच्चे केले की खीर (Raw Banana Kheer) बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप मीठे में कुछ हटकर खाना चाहते हैं तो केले से तैयार यह स्वीट डिश एक अच्छा ऑप्शन है। इसको बनाना भी काफी सरल होता है।
अभीपढ़ें– Maggi Cutlet: टेस्ट में डिलीशियस लगते हैं क्रंची चटपटे मैगी कटलेट, ये रही झटपट बनाने की विधि