Parwal Ki Barfi: इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। ये भारत का एक सबसे बड़ा त्योहार है। कोई भी त्योहार बिना मिठाई के अधूरा ही होता है।
ऐसे में आज हम आपके लिए परवल की बर्फी बनाने की विधि लेकर आए हैं। बाजार की मिठाईयां मिलावटी होती है जो कि आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
अभीपढ़ें– Cheese Cone Pizza: लाजवाब चीज कोन पिज्जा से वीकेंड को बनाएं मस्तीभरा, ऐसे करें मिनटों में तैयार
घर पर बने परवल की बर्फी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होते हैं। परवल की बर्फी को बनाकर आप घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करा सकते हैं, तो चलिए यहां सीखें परवल की बर्फी (Parwal Ki Barfi) बनाने की विधि-