TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Happy Navratri Ashtami 2025 Wishes: लाल चुनरी से सजा मां का दरबार… दुर्गा अष्टमी पर सभी को भेजिए भक्ति से भरे शुभकामना संदेश

Navratri Maha Ashtami 2025 Wishes: आज दुर्गा अष्टमी के आठवें दिन सभी को भेजिए ये खास संदेश और कह दीजिए जय माता दी!

Happy Navratri Ashtami 2025: सभी को भेजिए दुर्गा अष्टमी की ये खास शुभकामनाएं.

Maha Ashtami, Shardiya Navratri Wishes in Hindi: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी, दुर्गाष्टमी या महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस साल अष्टमी 30 सितंबर, मंगलवार के दिन यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन घर में कन्याओं को कंजक खिलाई जाती है और व्रत रखने वाले अष्टमी के साथ ही नवरात्रि का समापन करते हैं. मान्यतानुसार पूरे मनोभाव से देवी मां की पूजा-आराधना करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ऐसे में दुर्गा अष्टमी पर आप भी माता रानी की कृपा बरसाने वाले शुभकामना संदेश (Happy Maha Ashtami Wishes) सभी को भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को भेजकर सभी को कह दीजिए जय माता दी!

दुर्गा अष्टमी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिए न्यूज 24.

---विज्ञापन---

Durga Ashtami 2025 Wishes: जगत पालनहार हैं मां, मुक्ति का धाम हैं मां… सभी को भेजिए दुर्गा अष्टमी की ये शुभकामनाएं

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---