Last Minute Christmas Gift Ideas: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस डे मनाया जाता है. क्रिसमस से पहले ही सीक्रेट सैंटा वगैरह किया जाता है जिसमें कोवर्कर एकदूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. वहीं, अपने दोस्तों या परिवार को गिफ्ट्स दिए जाते हैं. लेकिन, अगर आप गिफ्ट लेने में लेट हो गए हैं और अब समझ नहीं आ रहा कि इस आखिरी मूमेंट पर क्या गिफ्ट दिया जाए तो यहां से ले लीजिए आइडिया. क्रिसमस पर देने के लिए यहां दिए गिफ्ट्स (Christmas Gifts) से आप भी आइडिया ले सकते हैं. ये गिफ्ट पाने वाले के चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर आएगी.
लास्ट मिनट क्रिसमस गिफ्ट आइडिया | Last Minute Christmas Gift Idea
टेबल लैंप
---विज्ञापन---
क्रिसमस पर देने के लिए यह गिफ्ट परफेक्ट है. टेबल लैंप बेहद आसानी से फास्ट डिलीवरी वाले वेबसाइट पर मिल जाते हैं. आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार लैंप ढूंढ सकते हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें - Christmas Day 2025: क्रिसमस पर गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस तो गिफ्ट में दे दीजिए यह चीज, फूली नहीं समाएगी आपकी प्रेमिका
प्रीमियम कॉफी
आप प्रीमियम कॉफी का पैक दे सकते हैं. जिन लोगों को कॉफी पीना पसंद है उनके लिए यह एक अच्छा गिफ्ट है. आप प्रीमियम कॉफी का ब्रांड और साइज अपने हिसाब से चुन सकते हैं.
सेंटेड कैंडल्स
किसी को गिफ्ट में सेंटेड कैंडल दी जा सकती है. खासतौर से ऑफिस के लोगों को देने के लिए यह गिफ्ट अच्छा है. सेंटेड कैंडल की गिनती फॉर्मल गिफ्ट्स (Formal Gifts) में की जाती है.
वुडन यूटेंसिल्स
वुडन की चीजें गिफ्ट में देने के लिए अच्छी हैं. वुडन के मग, वुडन के वाइन गिलास, वुडन बोर्ड या फिर वुडन के स्पेचुला गिफ्ट में दे सकते हैं.
वुलेन स्कार्फ
वुलेन स्कार्फ कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं. आप लास्ट मिनट गिफ्ट के तौर पर किसी मार्केट या मॉल से अच्छे वुलेन के स्कार्फ चुन सकते हैं. वुलेन स्कार्फ लड़कियों को खासतौर से बेहद पसंद आते हैं.
शावर जैल या स्क्रब
गिफ्ट में शावर जैल या बॉडी स्क्रब दिया जा सकता है. ये चीजें किसी भी अच्छे ब्रांड की हो सकती हैं. ब्रांड वाले शावर जैल या स्क्रब आमतौर पर सभी को अच्छे लगते हैं और इनमें लोग एक्सपेरिमेंट करना भी पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- Secret Santa बनकर कभी नहीं देने चाहिए ये 7 गिफ्ट्स, आपको ही वापस लौटा दिए जाएंगे ये उपहार