Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत? लगाना शुरू कर दें ये 3 फेस पैक
Face pack for karwa chauth 2024
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। यह दिन महिलाओं के लिए बड़ा खास होता है। इस पर्व पर पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ पर हर महिला को सुंदर और सबसे अलग दिखना होता है। ऐसे में अगर आपका चेहरा ही खूबसूरत और ग्लोइंग नहीं दिखेगा, तो सबकुछ फीका रह जाएगा। हम आपको ऐसे तीन आसान फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अभी से रोजाना लगाना शुरू कर दिया तो पार्लर जाकर फेशियल, ब्लीच पर हजारों रुपए फूंकने की भी जरूरत नहीं होगी।
इन 3 होम मेड फेस पैक्स से बढ़ाए चेहरे का ग्लो
हल्दी और बेसन का उबटन
इस घरेलू उबटन से चेहरे की गंदगी साफ होगी। यह फेस पैक आपकी स्किन को बेदाग बनाएगा। हल्दी से पिंपल्स भी कम होते हैं और बेसन स्किन की टाइटनिंग में मदद करता है। इस पैक की खासियत है कि यह फेस पैक हर स्किन टाइप पर यूज किया जा सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको आपको 1 कटोरी में 1 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और गुलाब जल को साथ में मिक्स करना होगा। इस पैक का इस्तेमाल अभी से लगातार 1 हफ्ते में 2-3 बार करना शुरू कर दें। करवा चौथ तक स्किन का ग्लो बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के इन 3 बाजारों में करें करवा चौथ की शॉपिंग, जहां मिलेगा शोरूम का सामान सस्ते में
मुल्तानी मिट्टी-चंदन पाउडर का फेस पैक
जिन महिलाओं की स्किन ढीली पड़ गई है या उनके चेहरे का निखार खो गया है, वे हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का यूज करेंगी तो उनके चेहरे का ग्लो बढ़ने लगेगा। 15 दिनों में ही उनका फेस टोन बदल जाएगा। इस फेस पैक के लगातार इस्तेमाल से टैनिंग भी कम हो जाती है। इसे घर पर बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी, चंदन का पाउडर (अगर फ्रेश चंदन का पेस्ट हो तो ज्यादा लाभदायक होगा) और गुलाब जल को एकसाथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना होगा। इस फेस पैक में केसर डालकर लगाया जाए तो ग्लो और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
[caption id="attachment_859865" align="alignnone" ] Face pack for karwa chauth 2024[/caption]
ओटमील और दही का पैक
जिनकी स्किन ज्यादा ड्राई रहती है, वे इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पैक न सिर्फ आपके करवा चौथ के ग्लो को बढ़ाएगा, बल्कि आप इसे सर्दियों की शुरुआत होने से पहले भी शुरू कर सकती हैं। क्योंकि सर्दियों में स्किन ज्यादा ड्राई होने लगती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको पहले ओट्स का दरदरा पाउडर बनाना होगा, इसके बाद 1 चम्मच दही के साथ मिलाकर एक पैक बनाना होगा। इस फेस पैक को लगाने से स्किन में नेचुरल मॉइश्चर आने लगेगा। इससे आपको करवा चौथ के दिन पर फेस ड्राई की समस्या भी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: किन वजहों घर में आ जाते हैं कॉकरोच, कैसे पाएं छुटकारा? जानें सब कुछ
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.