---विज्ञापन---

Karwa Chauth 2022: अपनी खूबसूरती से इस करवा चौथ बिखेरना है जलवा? आज से ही अपनाएं ये टिप्स

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ की तारीख अब बस नजदीक ही है। इस दिन हर महिला सुंदर दिखना चाहती है। हालांकि, सिर्फ चाहें से नहीं होता है। अगर आप भी सुंदर नजर (Karwa Chauth Beauty Tips) आना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स (Karwa Chauth Tips) को अपना लेना चाहिए। कुछ दिन बाद […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 10, 2022 12:56
Share :
Karwa Chauth 2022, beauty tips

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ की तारीख अब बस नजदीक ही है। इस दिन हर महिला सुंदर दिखना चाहती है। हालांकि, सिर्फ चाहें से नहीं होता है। अगर आप भी सुंदर नजर (Karwa Chauth Beauty Tips) आना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स (Karwa Chauth Tips) को अपना लेना चाहिए। कुछ दिन बाद करवा चौथा का त्योहार आ जाएगा और इससे पहली की तैयारी आपको अभी से कर लेनी चाहिए।

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (Beauty Home Remedy) बताने जा रहे हैं जिससे आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार आ सकता है। बिना मेकअप के भी आपकी सुंदरता अलग से ही नजर आने लगेगी। आइए आपको करवा चौथ (Karwa Chauth) के लिए कुछ ब्यूटी टिप्स बताते हैं।

---विज्ञापन---
  1. चंदन पाउडर और गुलाबजल

चंद पाउडर और गुलाबजल को मिक्स कर फेस पैक तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इससे डेड स्किन हटकर रंग में निखार आता है। हफ्ते में दो बार करने पर आपको अपना फेस पहले से अधिक गौरा भी लगने लग सकता है।

  1. बेसन और दही

चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए बेसन और दही का पैक भी एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। ऑयली स्कीन के लिए दही और बेसन का पैक काफी अच्छा माना जाता है। बेसन का काम चेहरे अतिरिक्त तेल को निकालना है तो दी से टैनिंग दूर होती है।

---विज्ञापन---
  1. हल्दी और बेसन

स्कीन की टैनिंग को दूर करने के लिए हल्दी और बेसन का पैक एक अच्छा ऑप्शन है। एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन और 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। अब इसमें कच्चा दूध या पानी मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे, हाथ या पैर पर 30 मिनट लगाने के बाद पानी से धो लें।

  1. पपीता और नींबू

पपीते को पीसकर उसमें आधा नींबू का रस मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से फेस को वॉश कर लें। इसकी मदद से आपके फेस के रोमछिंद्र साफ होंगे। साथ ही चेहरे पर निखार आएगा। इसे आप हफ्ते में एक बार अपना सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 10, 2022 12:56 PM
संबंधित खबरें