---विज्ञापन---

Kajol Saree Look: काजोल ने हरी फूलों वाली साड़ी पहन चुराया लोगों का दिल, कीमत सुन आप रह जाएंगे हैरान

Kajol Saree Look: काजोल ने फिर एक बार फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। इस बार वे हरी फूलों वाली साड़ी में केहर ढा रही हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 9, 2023 15:38
Share :
Kajol Saree Look

Kajol Saree Look: काजोल उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी उम्र का पता लगाना बहुत मुश्किल है। ये अभिनेत्री हर गुजरते दिन के साथ और भी अधिक खूबसूरत होती जा रही है उनका इंस्टा शानदार फैशन-फॉरवर्ड लुक से भरा हुआ है। चाहे वह रेड कार्पेट-लायक गाउन हो या एक पैंटसूट, काजोल हर लुक में धमाल मचा रही हैं।

स्टाइलिश दिवा ने हाल ही में ‘The Archies’ प्रीमियर में पार्टिसिपेट किया और फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में अपने शानदार लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। चूँकि शादी का मौसम आ गया है, ऐसे में काजोल का साड़ी लुक आपको इम्प्रेस करने वाला है।

---विज्ञापन---

SaveInsta

इंस्टाग्राम पर काजोल ने तस्वीरें की पोस्ट

काजोल ने बुधवार को अपने फॉलोअर्स को एक सरप्राइज दिया, जब अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शानदार तस्वीरों को अपलोड किया, जिसका कैप्शन उन्होंने दिया था “अनअपॉलिजेटिकली क्लासिक!”।

---विज्ञापन---

काजोल की खूबसूरत साड़ी डिजाइनर ब्रांड की थी। साथ ही आपको बता दें कि इस साड़ी की कीमत 52,000 रुपये है। जबकि उनकी स्टाइलिंग सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने डिज़ाइन की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल इस चैती हरे रंग की साड़ी में काफी सुंदर लग रही थी। इसमें एक शानदार ऑर्गेना फैब्रिक है जो आकर्षक पुष्प प्रिंट किया गया है। अभिनेत्री ने इस सदी को बहुत अच्छी तरह से कैर्री किया हुआ था। उन्होंने इसे मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया।

काजोल का पूरा लुक

एक्सेसरीज की बात की जाए तो, काजोल ने अपने पहनावे को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए मोती के स्टेटमेंट इयररिंग्स, अपनी उंगलियों पर काले पन्ना की अंगूठी और ऊँची एड़ी की एक जोड़ी के साथ स्टाइल किया।

SaveInsta

मेकअप आर्टिस्ट पल्लवी सिमंस ने काजोल को न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा वाली पलकें, लाल गाल, चमकदार हाइलाइटर और ग्लॉसी पीच लिपस्टिक के शेड में से का मेकअप दिया जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए। हेयर स्टाइलिस्ट संगीता हेगड़े की मदद से, काजोल ने अपने बालों को कर्ल स्टाइल किया और उन्हें एक बन में बांधा।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 07, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें