---विज्ञापन---

Job Promotion Habits: रुका हुआ है सालों से प्रमोशन? तो अपनी आदतों में लाएं ये बदलाव

Job Promotion Habits: आज के समय में नौकरी पाना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है। जैसे-तैसे अगर नौकरी मिल भी जाए तो उसे बनाए रखने और तरक्की के लिए कई पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। कई बार सिर्फ आपकी अधिक मेहनत और काम को लेकर ईमानदारी ही काम नहीं आती है। बदलते जमाने के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 12, 2023 19:55
Share :
promotion at work are usually based on, i got promoted at work, signs of job promotion, how to get promoted at work quickly, when to promote an employee, delayed promotion at work, applying for a promotion at work, Job Promotion tips, promotion at work fast, How to Get Promoted, How to Get Promoted at work,
Job Promotion

Job Promotion Habits: आज के समय में नौकरी पाना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है। जैसे-तैसे अगर नौकरी मिल भी जाए तो उसे बनाए रखने और तरक्की के लिए कई पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। कई बार सिर्फ आपकी अधिक मेहनत और काम को लेकर ईमानदारी ही काम नहीं आती है। बदलते जमाने के साथ खुद को एक्टिव बनाए रखने और स्मार्ट होने की भी जरूरत होती है। बात करें प्रमोशन की तो इसे पाने के लिए सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि सालों की मेहनत लगती है। काम के क्षेत्र में आप कितने काबिल हैं? इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं होती है बल्कि आपका काम खुद ब खुद ये बताने में सक्षम होता है।

हालांकि, अधिक मेहनत करने के बाद भी आपको प्रमोशन (How to Get Promoted in Job) नहीं मिल पा रहा है तो आपको अपने लाइफस्टाइल में कुछ आदतों को भी शामिल जरूर करना चाहिए। शायद आदतों को शामिल करने से आप नौकरी में प्रमोशन (Job Promotion Tips) पाने में कामयाब हो सके। आइए ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं जो आपको नौकरी में प्रमोशन दिलवाने के काम आ सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Indian Railway: भारतीय रेलवे में 2.5 लाख भर्ती खाली, अग्निवीरों को मिलेगी छूट

सहकर्मियों की मदद करने से न करें इनकार

ऑफिस में हर तरह के सहकर्मी होते हैं। किसी को कम तो किसी को ज्यादा जानकारी होती है। अगर आपकी जरूरत किसी सहकर्मियों को पड़ती है तो उसकी मदद करने से कभी भी इनकार ना करें। सहयोग करने से आप ही अपने काम में और ज्यादा बेहतर हो सकेंगे। किसी को भी किसी तरह की समस्या हो तो उसकी मदद जरूर करें। आपके इस तरह का स्वभाव ये दर्शाता है कि आप किसी भी वातावरण में खुद को ढालने में सक्षम हैं।

---विज्ञापन---

लीडरशिप स्किल

नियोक्ता ये भी देखते हैं कि आप कितने काबिल हैं और किस तरह से अच्छे से काम करने के अलावा दूसरों से काम करवा सकते हैं। आपके शब्दों और कार्यों से लेकर हर तरह की चीजों पर प्रमोशन के दौरान गौर किया जा सकता है। इन सबके अलावा आपको अपने अंदर लीडरशिप स्किल (Leadership skills) को भी लेकर आना चाहिए। बॉस होने और एक अच्छे लीडर होने के बीच भी काफी अंतर होता है। इस अंतर की पहचान करने के साथ खुद को एक अच्छा लीडर बनने की दिशा में आगे बढ़ने की आदत अपनाएं।

ये भी पढ़िए- Electricity Bill Reduce Tips: बिजली का बिल हो सकता है आधा, बस घर में लगा लें ये एक डिवाइस

पॉजिटिव एटिट्यूट

काम आप कितनी मेहनत के साथ कर रहे हैं और उसके लिए कितने ईमानदार हैं ये भी जरूरी होता है। काम चाहे कम हो या ज्यादा वर्कप्लेस में आपका स्वभाव अच्छा होना जरूरी है। सिर्फ इतना ही नहीं, खुद में एक पॉजिटिव एटिट्यूट भी रखें। जीवन में पॉजिटिव रहकर आप हर काम को आसानी से कर सकते हैं। बस खुद पर विश्वास और हर काम को लेकर पॉजिटिव रहें।

ज्यादा से ज्यादा जानने की करें कोशिश

ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने या चीजों के बारे में सीखने की वाली ये आदत आपका प्रमोशन करवा सकती है। आप जिस भी क्षेत्र में उसमें बेहतर बनने के लिए अधिक से अधिक ज्ञान हासिल करने की कोशिश करें। कार्य स्थल में सिर्फ एक गोले में ना घूमें यानी ऑफिस के अलावा बाहरी तरीके से भी आप अपने स्कील को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 12, 2023 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें