Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बालों को लम्बा और मजबूत करने के लिए लगाएं मुलैठी का तेल, Jawed Habib ने बताया ऑयलिंग करने का तरीका

Jawed Habib Hair Care Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने बालों को लम्बा और मजबूत बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं जावेद हबीब से कि आप बालों में किस तरह मुलैठी के तेल को लगा सकते हैं. इसके साथ ही लम्बे बाल पा सकते हैं.

घर बैठे लम्बे बालों का आसान घरेलु नुस्खा. Image Source Freepik

Hair care by Jawed Habib: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने बालों के पतलेपन से साथ ही झडने की समस्या को लेकर डॉक्टर के चक्कर काटते हैं. या तो घरेलु उपायों का सहारा लेकर देखते हैं कि कहीं कुछ असर कर जाए. इसके साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि यह सोचते हैं कि सिर्फ तेल लगाने से बाल मजबूत और लम्बे हो जाएंगे. क्या आप भी इन्हीं में से हैं? अगर हां तो आइए जानते हैं मशहूर भारतीय हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब से कि आप अपने बालों में किस तरह से मुलैठी के तेल को लगा सकते हैं साथ ही बालों को लम्बा और घना बना सकते हैं.

इस तरह लगाएं मुलैठी का तेल | Apply Mulethi Oil This Way

इस तरह लगाएं बालों में तेल

जावेद हबीब का कहना है अगर आप अपने बालों में मुलैठी का तेल लगाते हैं तो इससे आपके बाल को काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. मुलैठी के तेल से हेयर ओइलिंग करने के लिए आप सबसे पहले स्कैल्प पर इस तेल को लगाएं. फिर रूट पर आप इस तेल को अच्छे से लगाएं. फिर थोड़ी देर इसको लगाकर छोड दें. जावेद हबीब का मानना है कि आप इस तेल को कम से कम बालों में 15–20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और सूखने का इंतजार करें फिर अपने बालों को वॉश कर लें. बस इस आसान तरह से आप इस तेल को अपना सकते हैं और बालों को लम्बा, घना बना सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- केमिकल डाई से बना लें दूरी, घर पर आसानी से रेडी करें नेचुरल Hair Dye; झटपट काले होंगे सफेद बाल

---विज्ञापन---

मुलैठी के तेल के फायदे | Benefits of Mulethi Oil

मुलैठी का तेल बालों के लिए एक प्राकृतिक टॉनिक की तरह काम करता है. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और न्यूट्रिशन भरपूर गुण बालों को जड से मजबूत बनाने में मदद करते हैं. यह स्कैल्प की ड्राईनेस, डैंड्रफ और एलर्जी को कम करता है, जिससे बालों के झडने की समस्या धीरे धीरे कम होने लगती है. मुलैठी का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढाता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स को पर्याप्त पोषण मिलता है और बाल तेजी से बढने लगते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट, शाइनी और नेचुरली घने दिखाई देते हैं.

ये भी पढे़ं- Weight Loss Snacks: वेट लॉस के दौरान होती है मीठा खाने की तलब? खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.



Topics:

---विज्ञापन---