टूर पैकेज
इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है। बता दें कि ये ट्रेन नई दिल्ली से कटरा जाएगी, जिसमें आपको थर्ड एसी की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इस पैकेज में खाने की भी सुविधा दी जाएगी। इसके बाद वहां पहुंचने पर 3 रातें और 4 दिन रुकने के लिए ताज या सिमिलर होटल की सुविधा है। ये भी पढ़ें- दिल खुश कर देंगे दिल्ली के 4 बाजार, सीजन के आखिर में लगती है ‘तगड़ी सेल’क्या है ट्रेन का किराया
| Occupancy | Price (Per Person) |
| सिंगल | 10395 रुपये |
| डबल | 7855 रुपये |
| ट्रिपल | 6795 रुपये |
| बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर | 6160 रुपये |
| बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर | 5145 रुपये |
इन बातों का रखें ध्यान
साथ ही ये भी ध्यान रखें कि ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद आर यात्रा यात्रा शुरू होने से पहले कटरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निहारिका कॉम्प्लेक्स, सेरली हेलीपैड और वैष्णो धाम जम्मू एवं जम्मू हवाई अड्डे पर स्थापित वाईआरसी से आरएफआईडी यात्रा एक्सेस कार्ड जरूर प्राप्त करें। इसके अलावा यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ पोस्टपेड मोबाइल नंबर रखें, क्योंकि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन पर रोमिंग काम नहीं करेगी। अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ये भी बढ़ें- दिल्ली के इन 5 मॉल्स में मनाएं Christmas, मन मोह लेगी क्रिसमस ट्री की खूबसूरती