Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

International Yoga Day 2025 Wishes: योग दिवस पर कैसे करें अपने प्रियजनों को विश, यहां देखें शुभकामना संदेश

International Yoga Day 2025 Wishes: इस साल योग दिवस शनिवार, 21 जून 2025 को मनाया जाएगा और इसका विषय है "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग", जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा चुना गया है। ऐसे में अगर आप अपने प्रियजनों को विश करना चाहते हैं तो इसके लिए यहां पर शुभकामना संदेश देख सकते हैं।

योग दिवस पर कैसे करें विश फोटो सोर्स News24
International Yoga Day 2025 Wishes: योग की शुरुआत भारत में बहुत पहले हुई थी। अब यह पूरी दुनिया में लोगों को शरीर, मन और आत्मा को बेहतर महसूस कराने के लिए जाना जाता है। योग नेचुरल तरीके से पूरे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अनेक लाभों के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई। यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है। इस साल यह शनिवार, 21 जून 2025 को मनाया जाएगा और इसका थीम है “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने चुना है। योग दिवस जल्द ही आने वाला है, इसलिए यहां कुछ सरल शुभकामनाएं गए हैं जिन्हें आप योग दिवस मनाने के लिए अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं... नहीं होगी आपको कोई बीमारी, योग करने की करें समझदारी। योग दिवस की शुभकामनाएं। हेल्दी रहे तन और मन, योग ही है रोग मुक्त जीवन का मूल मंत्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं। सांसों की गहराई में छिपा है जीवन का रहस्य, योग अपनाएं और पाएं सुकून का सामंजश्य। योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। योग है आत्मा की शक्ति, योग है जीवन की ऊर्जा, इससे ही मिलती है सच्ची खुशी और हंसी। योग दिवस की शुभकामनाएं। योग मुक्ति का है मार्ग निरंतर करें इसका अभ्यास भय, पीड़ा और अकेलेपन से मुक्त होगी काया। हैप्‍पी योगा डे खुद को बदलो जग बदलेगा योग से सुखमय हर दिन खिलेगा। योग दिवस की शुभकामनाएं। योग दिवस पर, आइए गहरी सांस लें, धीरे-धीरे खिंचाव लें और खिलखिला कर मुस्कुराएं। योग दिवस की शुभकामनाएं।


Topics:

---विज्ञापन---