TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

International Women Day 2025: अपनी पसंदीदा महिला को इन 14 तरीकों से करें महिला दिवस विश

International Women Day 2025: 8 मार्च को को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।  अगर आप इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं, तो और अपनी पसंदीदा महिला को कुछ खास मैसेज भेजना चाहते हैं, तो यहां दिए गए शुभकामनाओं में से किसी एक को चुन सकते हैं। ये खास मैसेज उनके दिन और भी खास बना देगा।

International Women Day 2025
International Women Day 2025: दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। ये दिन सभी महिलाओं को खास फील कराता है। आज के समय में हर महिला एक प्रेरणा बनी हुई है चाहे वह बेटी, पत्नी और माँ हो हर रूप में मिसाल कायम कर रही हैं। इस दिन को साल 1997 में संयुक्त राष्ट्र ने शुरू किया था, जिसे  आज तक मनाया जाता है। यह न केवल महिलाओं और नारीत्व का जश्न मनाने का दिन है, बल्कि यह स्वीकार करने का भी दिन है कि लैंगिक समानता, महिला अधिकारों और अन्य मामलों में महिलाएं पिछले कुछ वर्षों में कितनी आगे बढ़ी हैं। इसलिए इस दिन आप और भी खास बनाने के लिए महिलाओं को कुछ खास तरीके से महिला दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

महिला दिवस की शुभकामनाएं

हर वक्त मुस्कुराती है, हर मुश्किल को पार कर जाती है, अपने से पहले दूसरों की जिंदगी खुशहाल बनाती है, वो तो नारी है और नारी ही तो घर बनाती है। Happy Women Day [caption id="attachment_1096469" align="aligncenter" ] International Women Day[/caption] जो जन्म देती है, जो मौत से बचाती है, वो मां कहलाती हैं! Happy Women Day [caption id="attachment_1096471" align="aligncenter" ] International Women Day[/caption] मां के साथ ममता मिलती है, बहन से मिलता है हमेशा दुलार, नारी शक्ति को पूजनीय समझो, ये लगाती हैं जीवन की नैया पार। Happy Women Day [caption id="attachment_1096475" align="aligncenter" ] International Women Day [/caption] शिक्षा की ताकत को जानो, नारी तुम खुद को पहचानो, तुम हो मानवता की पालनहार, इस सृष्टि पर किया है तुमने बड़ा उपकार। [caption id="attachment_1096476" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption]   नारी शक्ति है ,सम्मान है नारी, अभिमान है नारी, रचा हुआ विधान है नारी नतमस्तक आपको प्रणाम है नारी Happy Women Day [caption id="attachment_1096479" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] नारी तुम हो दुर्गा, तुम हो सरस्वती, दूसरों को जो राह दिखाए, तुममें है वो शक्ति, तुम हो वह नारी, महिला दिवस की शुभकामनाएं [caption id="attachment_1096480" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] मेरी दिल की धड़कन तुझसे है, मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है, मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है, पर मेरी हर एक चीज तुझसे है। Happy Women Day [caption id="attachment_1096482" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी, मैं कहता हूं दुखों को दूर कर, खुशियों को बिखरती है नारी। Happy Women Day [caption id="attachment_1096485" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए, पर एक स्त्री अकेली ही काफी है, घर को स्वर्ग बनाने के लिए। महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं [caption id="attachment_1096488" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] 10 दूसरों को ऊपर उठाती हैं, भविष्य को आकार देती हैं, ये नारी हैं जो सब पार कर जाती है। Happy Women Day [caption id="attachment_1096489" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] पापा की वो लाडली, मां की वो दुलारी, दिल से है नादान, भाइयों की मुस्कान है, परिवार की शान। महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं [caption id="attachment_1096490" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] कौन कहता है दुनिया कि नारी कमजोर है, आज भी नारी के हाथों में दुनिया चलाने की डोर है। Happy Women Day [caption id="attachment_1096492" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता, लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता। Happy Women Day [caption id="attachment_1096494" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] सबका ध्यान रखती हो तुम, सबका दर्द बांटती हो तुम मकान को घर भी बनाती हो तुम। Happy Women Day [caption id="attachment_1096497" align="aligncenter" ] Happy Women Day[/caption] ये भी पढ़ें –International Women Day 2025: 8 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस? जानें महत्व और इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---