TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Instant Breakfast Recipe: बिना झंझट के मिनटों में बनाएं हाफ फ्राई रेसिपी! जानें बनाने की विधि

Instant Breakfast Recipe: जब बात आती है कुछ दो मिनट में बनाने की तो ज्यादातर लोगों को मैगी का ख्याल आता है। हालांकि, ये बात हम सभी जानते हैं कि असल में मैगी बनने में 2 मिनट से ज्यादा समय लगता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ब्रेकफास्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिसे मिनटों […]

Instant Breakfast Recipe: जब बात आती है कुछ दो मिनट में बनाने की तो ज्यादातर लोगों को मैगी का ख्याल आता है। हालांकि, ये बात हम सभी जानते हैं कि असल में मैगी बनने में 2 मिनट से ज्यादा समय लगता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ब्रेकफास्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिसे मिनटों में तैयार किया जा सकता है। कम से कम 5 मिनट के समय में आप सुबह का नाश्ता आसानी (Easy Instant Breakfast Recipe) से बना सकेंगे क्योंकि, आज हम आपके लिए हाफ फ्राई रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाना मानों चुटकियों का खेल हो सकता है। आइए हाफ फ्राई रेसिपी बनाने की विधि जानते हैं। और पढ़िए –Glowing skin: रोज फॉलो करें ये 5 टिप्स…हमेशा ग्लो करेगा चेहरा…हर कोई पूछेगा राज

हाफ फ्राई बनाने की सामग्री (Half Fry Ingredients)

  • 1 अंडा
  • 1 चम्मच तेल
  • स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

हाफ फ्राई रेसिपी बनाने का तरीका (Half Fry Recipe Method in Hindi)

दरअसल, हम जिस इंस्टेंट ब्रेकफास्ट रेसिपी की बात कर रहे हैं वो ऐग हाफ फ्राई रेसिपी है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ मेहनत और समय की बर्बादी नहीं करनी पड़ेगी। आप आसानी से मिनटों में ऐग हाफ फ्राई रेसिपी तैयार कर सकेंगे। बनाने की विधि (Half Fry Egg Recipe) की बात करें तो ऐग हाफ बनाने के लिए सबसे पहले पैन को गैस पर गर्म कर लें। अब इसमें एक चम्मच के करीब तेल मिला लें। ऑयल से पैन को अच्छे से चारों ओर से ग्रीस कर लें। इसके बाद अंडे को हल्के हाथों से फोड़कर गर्म पैन में डाल दें। और पढ़िए –Holi 2023 Recipe: ससुराल में है पहली होली? तो जरूर बनाएं ये टेस्टी रेसिपी एक तरफ से जब अंडा पक जाए तो ऊपर से काली मिर्च और अपने स्वादानुसार नमक छिड़क लें। इसके साथ ही अंडे को एक प्लेट में निकाल लें। ध्यान रहे कि आपको अंडा (Egg Half Fry Recipe) सिर्फ एक तरफ से ही सेकना है। इस तरह से हाफ फ्राई अंडा रेसिपी तैयार हो जाएगी। और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.