---विज्ञापन---

R Madhavan Transformation: वक्त के साथ कैसे बदले आर माधवन के लुक, देखें चॉकलेटी एक्टर से लेकर साइंटिस्ट तक ट्रांसफॉर्मेशन

R Madhavan Transformation: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन 52 की उम्र में फैंस को दीवानी बना रहे है। वहीं फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए टॉप फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के कुछ दिनों बाद, आर माधवन को अब भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान का नया अध्यक्ष चुने गए है। अभिनेता ने इस पद पर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 2, 2023 17:27
Share :
R Madhavan Transformation
R Madhavan Transformation

R Madhavan Transformation: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन 52 की उम्र में फैंस को दीवानी बना रहे है। वहीं फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए टॉप फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के कुछ दिनों बाद, आर माधवन को अब भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान का नया अध्यक्ष चुने गए है। अभिनेता ने इस पद पर फिल्म निर्माता शेखर कपूर का स्थान लिया है।

आर माधवन अपने लंबे फिल्म करियर के दौरान एक्टर ने ना सिर्फ कई फिल्में की, बल्कि इन फिल्मों के साथ लुक्स में बदलाव किया है। आप खुद ही देख लीजिए कई फिल्मों में आर माधव के चौका देने वाले लुक्स सामने आए हैं। इनकी पॉपुलर फिल्म की बात करें तो 3 इडियट्स, तनु वेड्स मनु, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट जैसे कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टर का रोल निभाया हैं। आइए जानते हैं अभिनेता के फिल्मी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में-

---विज्ञापन---

रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)

रॉकेट्री: द नंबी इफ़ेक्ट रिलीज़ की तारीख | आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट का ट्रेलर इस तारीख को रिलीज़ होगा

आर माधवन ने इस फिल्म में अपने लुक को पूरी तरह से बदलने की जरूरत थी। ब्रेसेस पहनने से लेकर अपने बालों का रंग बदलने तक, अभिनेता ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की तरह दिखने के लिए कई काम किए। YouTube पर पोस्ट की गई एक क्लिप में अभिनेता ने खुलासा किया कि यह वास्तव में ‘रॉकेट साइंस’ था, जिससे वह एक मिनट में 29 साल के और अगले 79 साल के लग रहे थे।

---विज्ञापन---

रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein)

R Madhavan reacts on Rehnaa Hai Terre Dil Mein remake says I would not want to touch that know why-R Madhavan: 21 साल पहले रिलीज अपनी हिट मूवी 'रहना है तेरे दिल

साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ ने मार माधवन को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म में अभिनेता के किरदार को आज भी लोग बेहद पसंद हैं। फिल्म के उनके लुक की बात करें तो माधवन ने इस फिल्म में बिखरे हुए बाल और अपनी मासूमियत से कई लड़कियों का दिल चुरा लिया था।

3 इडियट्स (3 idots) 

3 Idiots Sequel : फिर साथ नजर आएंगे 3 इडियट्स फिल्म के सीक्वल में

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ आज भी लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। फिल्म में देश की शिक्षा प्रणाली की सच्चाई और दोस्ती की अद्भुत कहानी दिखाई गई थी। इस फिल्म में आर माधवन ने फरहान कुरैशी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके चॉकलेटी लुक सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था।

तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) 

Tanu Weds Manu - Full Cast & Crew - TV Guide

‘तनु वेड्स मनु’ में आर माधवन का मनु शर्मा वाला किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। इस फिल्म में अभिनेता ने अपने अभिनय से हर लड़की का दिल जीत लिया था। इसमें माधवन ने एक ऐसे पति के किरदार में नजर आए थे, जो अपनी पत्नी से परेशान गया है। इस फिल्म के दो भाग आए थे।

साला खड़ूस

Irudhi Suttru (Saala Khadoos): 5 reasons to watch Madhavan, Ritika Singh's movie - Photos,Images,Gallery - 37599

माधवन ने लगभग अपनी सभी फिल्मों अपने हेयस्टाइल और पहनावे में बदलाव किया है। साल 2016 में आई उनकी फिल्म ‘साला खड़ूस’ में उनके लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया था। फिल्म में एक्टर बॉक्सर के किरदार में दिखाई दिए, जिसके चलते उन्हें अपनी बॉडी पर काफी काम करना पड़ा था। अपने इस किरदार में अभिनेता चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज से अलग एक रफ एंड टफ मैन के लुक में नजर आए थे।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 02, 2023 05:27 PM
संबंधित खबरें