Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Independence Day 2025: 15 मिनट में बनाएं ये तिरंगा रंगोली और सबको करें इंप्रेस

स्वतंत्रता दिवस के दिन ऑफिस, स्कूल और घर में एक अलग सी रौनक होती है। सभी लोग इस दिन के लिए रंगोली बनाते हैं और सजावट करते हैं। अगर आप भी इस बार कुछ अलग सी रंगोली डिजाइन बनाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ट्रेंडिंग डिजाइनों के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं।

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूलों और ऑफिसों में ज़्यादातर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनके लिए काफी सजावट होती है। साथ ही रंगोली तो हर जगह बनती ही है। अगर आप आसान तरीके से देश की थीम से जुड़ी रंगोली बनाकर आज़ादी का जश्न मनाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि रंगोली में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगकेसरिया, सफेद और हरा ज़रूर शामिल हों। इससे आपकी रंगोली आकर्षक और देशभक्ति से ओतप्रोत दिखेगी। आइए जानते हैं कुछ सुंदर और आसान रंगोली डिजाइनों के बारे में।

फ्लॉवर और झंडे वाली रंगोली

Image Source Pinterest

अगर आप कुछ अलग और आसान बनाना चाहते हैं, तो इस रंगोली को जरूर ट्राय करें। इसमें आप किनारों पर फूलों के बजाय राष्ट्रीय ध्वज बना सकते हैं। इसे बनाने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Independence Day Outfit Ideas: Confused हैं 15 अगस्त के ड्रेस को लेकर? ये रही परफेक्ट लुक्स की लिस्ट

---विज्ञापन---

झंडे की आकृति वाली रंगोली

Image Source Pinterest

यह झंडे वाली डिजाइन दिखने में बेहद सुंदर लगती है। इसमें आप तिरंगे को केंद्र में रखकर चारों तरफ रंगों से भर सकते हैं। आप चाहें तो दीये या फूलों से डेकोरेशन भी कर सकते हैं।

गोल आकार की रंगोली

Image Source Pinterest

गोलाकार रंगोली बनाना बेहद आसान होता है। इसमें आप बीच में नीले रंग से अशोक चक्र बनाएं और चारों ओर तिरंगे रंग भरें। यह रंगोली कम मेहनत में ज्यादा प्रभाव देती है।

चम्मच से बनी रंगोली

Image Source Pinterest

यह डिजाइन स्पून (चम्मच) से बनाई जाती है, जो सबसे आसान रंगोली डिज़ाइनों में से एक है। इसे कोई भी बिना ज्यादा अनुभव के बना सकता है। बच्चों के लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: भाई-बहन की जोड़ी के लिए परफेक्ट रील्स सॉन्ग्स की लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---