Rice Strach Face Mask In Hindi : हर कोई खूबसूरत और जवां त्वचा पाने की चाह रखता है। इसलिए इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस लेते हैं। लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स मंहगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं। जिनसे आपकी स्किन को हार्म हो सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए चावल स्टार्च का फेस पैक बनाने और लगाने की विधि लेकर आए हैं। चावल में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं। इसलिए इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा में कसाव आता है जिससे आपको बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे आपको पिंपल फ्री स्किन पाने में भी मदद मिलती है। इस फेस पैक की मदद से आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं चावल स्टार्च का फेस पैक (How To Make Rice Strach Face Mask) बनाने की विधि-
अभीपढ़ें – स्नैक में कुछ चटपटा खाना चाहते हैं? तो ट्राई करें पौष्टिक कच्चे केले की टिक्की, जानें रेसिपी
चावल स्टार्च का फेस पैक बनाने की सामग्री-
चावल का स्टार्च 1 बड़ा चम्मच
अंडे का सफेद भाग 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर 1 चुटकी
चावल स्टार्च का फेस पैक बनाने की विधि-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले चावल को गैस पर रखकर पका लें।
फिर जब चावल पक जाए तो आप इससे स्टार्च को निकालकर अलग बर्तन में डाल लें।
इसके बाद आप इस स्टार्च में एग व्हाइट और हल्दी पाउडर डाल दें।
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पैक बना लें।
इसके बाद आप इसको अपने साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
फिर आप इसको फेस पर करीब 10 मिनट तक लगाकर सूखाएं।
इसके बाद आप इसको साधारण पानी से धोकर साफ कर लें।
फिर आप आप फेस पर कोई मॉइश्चराइज लगाकर हल्की सी मसाज जरूर करें।