TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

पुदीने का पौधा हो जाता है काला? पानी डालने के बाद भी नहीं जा रहा पत्तों का रूखापन, तुरंत अपनाएं ये गार्डनिंग टिप्स

Mint Plant Care: पुदीने के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है. कई बार जरूरत से ज्यादा पानी देना, धूप लगाना और मिट्टी में ड्रेनेज की कमी होने की वजह से भी पत्ते काले हो जाते हैं. अगर समय रहते इन कारणों पर ध्यान ना दिया जाए, तो पूरा पौधा खराब हो सकता है.

पत्तों का सूखना देखभाल में हुई कुछ छोटी गलतियों का नतीजा होता है. Image Credit- Freepik

Pudine Ke Patte Ki DeKh Bhal Kaise Kare: पुदीने का इस्तेमाल खाने में किया जाता है, लेकिन इसकी देखभाल बहुत जरूरी है क्योंकि इसके पत्ते बहुत ही जल्दी सूख जाते हैं. पुदीने का पौधा शुरुआत में तो खूब हरा-भरा रहता है, लेकिन एक वक्त के बाद उसकी पत्तियां काली पड़ने लगती हैं. इसकी पत्तियों में रूखापन आ जाता है और पौधा पूरी तरह से मर जाता है. इसकी देखभाल करने के लिए लोग हर रोज पानी डालते हैं, लेकिन फिर भी पौधा ठीक नहीं होता. दरअसल, पुदीने का काला पड़ना और पत्तों का सूखना सिर्फ पानी की कमी नहीं, बल्कि देखभाल में हुई कुछ छोटी गलतियों का नतीजा होता है. ऐसे में इन कारणों की वक्त पर पहचान करना बहुत जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पौधा दोबारा लगाना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- बच्चे की शरारत कर देती है शर्मिंदा? बिना गुस्सा किए इन ट्रिक्स से सिखाएं मैनर्स, मानने लगेगा आपकी हर बात

---विज्ञापन---

पुदीने के पौधे की देखभाल कैसे करें? | How to Take Care Of Mint Plant

पुदाने का पौधा काला होने के पीछे की वजह

  • जरूरत से ज्यादा पानी डालना
  • गमले की मिट्टी पर ध्यान ना देना
  • धूप की कमी होना या ज्यादा देना
  • फंगस लगने की वजह
  • कटाई सही तरह से नहीं करना
  • मिट्टी में खाद ना डालना

पत्ते को फंगस और कीटों से कैसे बचाएं?

आप पत्ते में फंगस लगने या खराब होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको रोजाना थोड़ा ध्यान देना होगा, ताकि पौधा लंबे वक्त तक हरा-भरा रह सके और कीड़े लगाने से बचाया जा सके.

---विज्ञापन---

  • सरसों का तेल का इस्तेमाल करना
  • हफ्ते में एक बार पत्तों की जांच करना
  • खराब पत्तों को निकालकर फेंक देना
  • मिट्टी के साथ पत्तों को भी पानी देना

काली पत्तियां होने पर क्या करें?

  • सबसे पहले खराब पत्तियों को काटकर हटा दें, ताकि इससे दूसरी पत्ती काली होने से बच सके.
  • रोज पानी डालें और मिट्टी को भी सही मात्रा में पानी दें, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचें.
  • पौधे को लगभग दिन में 4 घंटे तक धूप देने की कोशिश करें. इससे ज्यादा धूप देने से पौधा सूख सकता है.
  • फंगस लगने पर नीम का तेल इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे पत्तियां हरी-भरी हो जाती हैं.
  • मिट्टी में हर दूसरे हफ्ते गोबर की खाद दें और पोषक तत्वों की कमी दूर करने पर ध्यान दें.

इसे भी पढ़ें- नोएडा से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर हैं ये 5 डेस्टिनेशन, जनवरी में प्लान करें 2 दिन का वीकेंड ट्रिप 


Topics:

---विज्ञापन---