---विज्ञापन---

करवट बदल-बदलकर होते हैं परेशान? सुकून भरी नींद के लिए अपनाएं 5 उपाय

How To Sleep Better: आपकी नींद अगर पूरी नहीं हो पाती है तो  इसका असर आपकी सेहत पर पड़ता है। नींद पूरी न हो तो सारा दिन खराब हो जाता है। जानिए नेचुरल उपाय हैं जो गुड स्लीप लेने में हेल्प कर सकते हैं। 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: May 10, 2024 07:48
Share :
How To Sleep Better
बेहतर नींद कैसे लें Image Credit: Freepik

How To Sleep Better: भरपूर नींद लेना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। हर किसी के लिए 7-8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है।  अगर नींद पूरी नहीं होती है तो सेहत को कई नुकसान उठाने पड़ते हैं। शारीरिक थकान के साथ-साथ मेंटल तनाव, एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी दिक्कत होने लगती है।

नींद का न आना, बार-बार नींद का खुलना ये सब नॉर्मल समस्या है। अगर आपको भी सोने में समस्या है, तो आइए जानें सुकून भरी नींद के लिए कौन-कौन से उपाय अपनाएं..

---विज्ञापन---

रेगुलर एक्सरसाइज

दिनभर की थकान को कम करने के लिए नियमित व्यायाम करें। योग, प्राणायाम, व्यायाम भी सुकून भरी नींद को बढ़ावा देते हैं।

ध्यान 

रात को सोने से पहले ध्यान और ध्यान अभ्यास करें। यह दिमाग को शांति और सुकून प्रदान करता है और नींद में मदद करता है।

---विज्ञापन---

नींद के लिए ठंडा और शांत माहौल

सोने के लिए ठंडे और शांत माहौल को प्राथमिकता दें। अंधेरे, शांत स्थान और सही वेंटिलेशन नींद अच्छी देते हैं।

नींद से पहले स्नान करें

सोने से पहले गर्म दूध पीना या गर्म स्नान करना शारीरिक और मानसिक तनाव को कम करके नींद को आसान बनाता है।

ध्यान दें खाने के पदार्थों पर

सोने से कुछ समय पहले भारी खाना न खाएं, और निश्चित करें कि आपकी आखिरी भोजन कम तेजी से पाचन होता है। इन उपायों को अपनाकर आप सुकून भरी नींद ले सकते हैं। आपको नींद में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो डॉक्टर से सलाह करें।

ये भी पढ़ें- डिब्बा बंद फूड खाने से कम हो सकती है आपकी उम्र

 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 09, 2024 11:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें