Safed Kapdon Ke Daag Kaise Hataye: सफेद कपड़े पहनना जितना स्टाइलिश और क्लासी लगता है, उतना ही उन्हें साफ रखना मुश्किल भी होता है. जरा-सी चाय, कॉफी या खाने की कोई चीज गिर जाए तो पूरा लुक खराब हो जाता है. इतना ही नहीं, कई बार धोने के बाद भी दाग हल्के पीले निशान छोड़ जाते हैं, जिससे लोग ऐसे कपड़े पहनना ही बंद कर देते हैं. इसके अलावा पसीना, बॉडी ऑयल, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और पानी में मौजूद केमिकल भी सफेद कपड़ों की चमक छीन लेते हैं. लेकिन सही तरीके और थोड़ी समझदारी से आप इन कपड़ों को फिर से नया जैसा बनाया जा सकता है. आइए इस स्टोरी में जानें कैसे आप अपने सफेद कपड़ों को पहले जैसा नया बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी कम सोते हैं? संभल जाएं, वरना नींद की कमी छीन लेगी चेहरे का नूर और बालों की मजबूती
---विज्ञापन---
जिद्दी दाग हटाने के असरदार तरीके
आपको अब महंगे डिटर्जेंट या बार-बार ड्राई क्लीन कराने की जरूरत नहीं है. इन चीजों से न सिर्फ ज्यादा पैसा खर्च होता है, बल्कि रिजल्ट निराश कर देता है. ऐसे में आप घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से सफेद कपड़ों से पुराने और गहरे दाग हटा सकते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि, सही तरीके से प्री-ट्रीटमेंट करने से दाग कपड़े में जमता नहीं है और धुलाई के बाद कपड़े साफ और चमकदार दिखते हैं. खास बात यह है कि ये उपाय कपड़ों के रेशों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते और लंबे समय तक कपड़े की लाइफ बनाए रखते हैं.
---विज्ञापन---
ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच का करें इस्तेमाल
ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच (Oxygen-based bleach For White Dress) सफेद कपड़ों के लिए बेहद सुरक्षित और प्रभावी माना जाता है. यह दाग को धीरे-धीरे हटाता है और कपड़े को नुकसान भी नहीं पहुंचाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए:
गुनगुने पानी में ऑक्सीजन ब्लीच मिलाएं और कपड़ों को उसमें 1-2 घंटे भिगोकर रखें. इसके बाद सामान्य तरीके से धो लें. यह तरीका हल्दी, पसीने और पुराने पीले जिद्दी दागों पर खास असर दिखाता है.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा (Baking Soda For White Dress) सफेद कपड़ों के लिए नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है. आप इसको इस्तेमाल करने के लिए, आधा कप बेकिंग सोडा में 1 बड़ा चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide) मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे दाग वाली जगह पर लगाकर 30 मिनट से 1 घंटे तक छोड़ दें, और फिर धो लें. यह पेस्ट दाग हटाने के साथ-साथ कपड़ों को ब्राइट भी बनाता है.
सफेद सिरका से हटाएं पीलापन और बदबू
डिस्टिल्ड सफेद सिरका (Distilled White Vinegar For White Dress) दाग हटाने और कपड़ों की बदबू खत्म करने में बेहद फायदेमंद है. आपको चाहिए कि आप गर्म पानी में एक कप सफेद सिरका मिलाएं और कपड़ों को एक घंटे या रातभर के लिए उसमें भिगो दें. बाद में कपड़ों को साफ पानी से धो लें. यह तरीका चाय-कॉफी के दाग और पीलापन दूर करने में खास मदद करता है.
यह भी पढ़ें: सर्दियों का ‘ब्यूटी सीक्रेट’ यहां है! महंगे सीरम छोड़िए, घर की इन सस्ती चीजों से पाएं दूध जैसा ग्लो
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.