Loose Pants Without Sewing: जींस हमेशा हमारे वार्डरोब में रहती है, क्योंकि इसे आसानी से वियर किया जा सकता है. हम इसे कुर्ती या फिर टॉप के साथ आसानी से पहन सकते हैं. इसलिए हम मार्केट से भी अक्सर जींस ही खरीदकर लाते हैं और जब पहनने के लिए निकालते हैं तो हमारी नई और फेवरेट जींस टाइट हो चुकी होती है. कभी पैंट की बेल्ट टाइट (Tight Pant Losing Tips) हो जाती है और कमर पर से नहीं आती. वहीं, कुछ पैंट साइड से टाइट हो जाती हैं. ऐसे में हमारे समझ में नहीं आता कि क्या किया जाए, क्योंकि नए पैंट को फेंक देना ही सिर्फ हल नहीं है. कई बार दिल दुखता है और मन करता है कि बस ये पैंट ठीक हो जाए और हम इसे पहन लें. लेकिन, क्या आपको पता है कि जींस की पैंट को आसानी से ढीला (How Do You Fix Tight Pants) किया जा सकता है? इसके लिए आपको टेलर के पास जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
इसे भी पढ़ें- घर पर इस तरह बनाएं आयुर्वेदिक विंटर Face Serum, सर्दियों में मिलेंगे कई फायदे
---विज्ञापन---
जींस की पैंट को ढीला कैसे करें | How To Loose Tight Pants
कपड़ा लगाएं- आप जींस की पैंट के साइड में कपड़ा लगा सकते हैं. कपड़ा कमर वाले हिस्से में लगाना बेस्ट रहेगा. इसके लिए ऊपर से यानी बेल्ट की तरफ से पैंट को काटना होगा और काला कपड़ा लगाना होगा. कपड़े को सिलाई मशीन या सुई धागे से लगाना बेस्ट रहेगा.
चैन लगाएं- आप पैंट के साइड में या बीच में चैन लगा सकते हैं. इस ट्रिक से पैंट को बहुत ही ढीला किया जा सकता है. चैन पैरों की तरफ लगाने के लिए आपको जींस को बीच से काटना होगा और सिलाई मशीन की मदद से चैन लगाकर इस्तेमाल करना है.
डोरी लगाएं- आप डोरी से भी टाइट पैंट को ढीला कर सकते हैं. डोरी से पैंट को नया लुक मिलेगा और ये आसानी से आपको फिट भी हो जाएगी. आप डोरी लगाने के लिए लुप्पी का इस्तेमाल करें, क्योंकि लुप्पी से इसे क्लासी लुक मिलेगा.
फैब्रिक सॉफ्नर- फैब्रिक सॉफ्नर इस्तेमाल करने से टाइट जींस को ढीला किया जा सकता है. इससे कपड़े की स्ट्रेचिंग होना शुरू हो जाएगी और मुलायम बनकर ये अच्छी तरह से स्ट्रेच हो जाएगा. अगर इसके बाद भी पैंट टाइट हो रही है तो बेहतर है कि आप इसे वियर ना करें.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें- New Year Gift Ideas: न्यू ईयर के मौके पर ऑफिस वाले क्रश को दें ये सीक्रेट गिफ्ट्स, मेल हो या फीमेल सबको आएंगे बहुत पसंद